ENG | HINDI

आईआईटी दे रहा है 10 लाख रुपये बिजनेस स्टार्टअप के लिए

आईआईटी स्टार्टअप लोन

आईआईटी स्टार्टअप लोन – मार्केट डाउन होने के बाद हजारों लोग बेरोजगार हो गए और अब नौकरियों के लिए हर कोई संघर्ष कर रहा है। लेकिन लोगों की संख्या डिमांड से ज्यादा है।

जिस वजह से आज के दौर में पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया स्टार्टअप बिजनेस है। जिसके जरिए कई लोग अब तक लाखों का मुनाफा कमा चुके हैं। पर स्टार्टअप के लिए एक अच्छे खासे कैपीटल की जरुरत होती है। और एक अच्छा आइडिया की । कई लोगों के पास पास स्टार्टअप के लिए टैलेंट और आइडिया तो होता है लेकिन प्रार्याप्त कैपिटल नही । ऐसे लोगों को लिए आईआईटी कानपुर एक सुनहरा मौका दे रही है स्टार्टअप बिजनेस के लिए 10 लाख रुपये देकर ।

आईआईटी स्टार्टअप लोन

अगर आपके पास भी स्टार्टअप बिजेनस के लिए कोई अनोखा आइडिया है तो आईआईटी स्टार्टअप लोन आपके लिए मौका है ।

आईआईटी स्टार्टअप लोन –

१ – आईआईटी कानपुर की साइट पर करें अप्लाई

दरअसल आईआईटी कानपुर के सिडबी इनोवेशन एंड इक्यूबेशन सेंटर ने ‘निधि प्रयास प्रोग्राम’ लान्च  किया है। इस प्रोग्राम के तहत कोई स्टार्टअप बिजेनस के लिए अनोखा आइडिया भेज सकता है । आप www.iitk.ac.in/iic  पर आवेदन भेज सकते हैं ।

२ – ईनाम के साथ जगह भी मिलेगी बिजनेस के लिए

बेस्ट आइडिया वाले लोगों को 10 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। साथ ही आईआईटी की चार आई लैब और थिकंरिंग लैब की सुविधा भी दी जाएगी । ताकि विजेता को स्स्टार्टअप  शुरु करने में कोई परेशानी न हो।आवेदनकर्ता एनर्जी ,  वाॅटर , क्लीन टेक , हेल्थ केयर , मैन्युफैक्चरिंग और एग्री कल्चर साथी अन्य दूसरे क्षेत्रों में भी स्टार्टअप बिजनेस के लिए अपना आइडिया भेज सकते हैं । हालांकि एकेडमिक और साफ्टवेयर के क्षेत्रों को इसमें जगह नही मिली है।

३ – 18 उम्र से कम उम्र वाले न करें अप्लाई

लेकिन एप्लाई करते वक्त आवेदनकर्ता कुछ बातों का ध्यान रखना होगा । आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से कम नही होनी चाहिए । आवेदनकर्ता का अगर पहले से कोई स्टार्टअप है तो वो दो साल से ज्यादा पुराना  नहीं होना चाहिए । कंपनी के पास अधिक रिवन्यू नही होना चाहिए । अगर तीन या उसे ज्यादा लोग मिलकर चलाते हैं। तो टीम में से एक को ऑथराइज्ड अधिकारी बनाना होगा । जिसका नाम आवेदन में दिया जाएगा।

आईआईटी स्टार्टअप लोन के बारे में इसके अलावा बाकी जानकारी आईआईटी की साइट से ले सकते हैं।