मगर गुस्से से बचना बेहद जरुरी है
जिस वक़्त आप गुस्से को अपने नियंत्रण में करना सीख जायेगे उस वक़्त आप आधी दुनिया जीत लेगे.
आप के सारे काम सरल हो जायेंगे. किसी को आपसे शिकायत नहीं रहेगी.
पहले से भी अधिक आपका काम प्रगतिशील रहेगा.
कोई भी आपको भड़काने की कोशिश नहीं कर पायेगा. आप मीठी बोली से औरों के साथ काम करना और काम करवाना दोनों में ही महारत हासिल कर लेगे.
बड़ी से बड़ी बात का हल केवल शांत दिमाग से ही आ सकता है.
चाहे किसी फ्लर्टिंग करने वाले लड़के को जवाब देना हो, या फिर व्यावसाय, राजनीति में कोई निर्णय लेना हो.
सुखी जीवन का अधिक विकास केवल गुस्से को नियंत्रित करके ही हो सकता है.