जीवन शैली

अगर पहन रही हैं शॉर्ट ड्रेस तो भूलकर न करें ये बचकानी हरकतें

कॉलेज, पार्टी, फ्रेंड्स गेट-टू-गेदर में शॉर्ट ड्रेस पहनकर लोगों की नज़रों का नूर बनना तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन इस ड्रेस को पहनने के बाद बचकानी हरक़त करने में आपकी प्रसनालिटी डाउन हो सकती है.

कुछ कुछ होता है कि काजोल की तरह आप लोगों की हंसी का पात्र बन सकती हैं.

ऐसे में बेहतर होगा कि इन हरक़तों को करने से बाज़ आएं.

1 – मालफंक्शन का शिकार

डांस फ्लोर पर खुलकर डांस करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन मैडम ज़रा आसपास के लोगों का भी ख़्याल कीजिए. ओवर कॉन्फिडेंस में आप वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो सकती हैं. इससे आप कई दिनों तक गॉसिप का मुद्दा बना रहेंगी. लोगों के सामने जाने में आपको संकोच होगा.

2 – एडजस्टमेंट

शॉर्ट ड्रेस तभी पहनें जब पूरी तरह से आपको कॉन्फिडेंस हो. दोस्तों के कहने में न आएं. महफिल में शॉर्ट ड्रेस पहनकर जाने के बाद बार-बार उसको खींचना, सही करना लोगों का ध्यान आकर्षित करता है और फिर पार्टी में ही आपके बारे में जमकर गॉसिप होने लगती है. लोग आपको बैकवर्ड समझकर हंसते हैं.

3 – पैर फैलाकर न बैठें

शॉर्ट ड्रेस पहनने पर एटीट्यूट से उसे कैरी भी करना चाहिए. सोफे पर बैठते समय दोनों पैरों को फैलाकर बैठना आपकी प्रसनैलिटी के लिए ठीक नहीं होगा. ऐसे में आपका इंप्रेशन डाउन हो सकता है. जब भी बैठें एख पैर को दूसरे पर चढ़ाकर बैठें. इन शॉर्ट क्रॉस लेग करके ही बैठें.

4 – क्लोज़नेस न बनाएं

शॉर्ट ड्रेस पहनकर भी आप क्यूट और एलिगेंट लग सकती हैं. ऐसे में लोगों को ये दिखाना कि आप कितनी बोल्ड और बिंदास हैं. लोगों के क्लोज़ जाना उनके साथ ड्रिंक्स करना और हंसना आपको भारी पड़ सकता है. आपके इस व्यवहार को लोग टेकेन फॉर ग्रांटेड ले लेंगे और आपको ग़लत नज़र से देख सकते हैं. हो सकता है कि आपको वन नाइट के लिए ऑफर भी कर दें. इससे आप हर्ट हो सकती हैं.

कपड़ा चाहे जो हो, लेकिन उसके अंदर आपकी डिसेंसी नज़र आनी चाहिए. ऐसी तमाम बचकानी हरक़तों से आपको बचना चाहिए, जो आपकी पर्सनैलिटी के विपरीत काम करती हैं.

Shweta Singh

Share
Published by
Shweta Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago