2. चीन तो जैसे आतंक मचा देगा
चीन वह दूसरा देश होगा जो भारत के परमाणु परीक्षण का विश्वभर में विरोध करेगा. बेशक चीन का प्लान है कि आने वाले 15 सालों में उसको विश्व का नंबर वन परमाणु संपन्न देश बनना है किन्तु वह यह नहीं चाहेगा कि भारत भी इसी रास्ते पर चले. इसलिए चीन भारत पर लगे प्रतिबंधों का पालन भी करेगा.