“चौबे जी छब्बे जी बनने गए दुबे जी रह गए”
यह कहावत सुनी हैं आप ने कभी?
यह हालत हर उस आदमी की होती हैं, जो एक शादी से कभी खुश नही रहता हैं.
उसका दिल उससे हमेशा कहता रहता हैं “ये दिल मांगे मोर”
कहते हैं न कि हर आदमी को दोनों हाथों में लड्डू चाहिए होते हैं, भले ही उसे खाने के बाद उसे लूसमोशन क्यों न हो जाये और वो भी एकदम ख़तरनाक वाला!!! लेकिन शादी के उस लड्डू से उसका मोह नहीं छुट पाता हैं. ऐसे इंसान को शादी के बाद की रंगीनियां तो दिखती हैं, लेकिन उन रंगीनियों के बाद ज़िन्दगी में जो रायता फैलता हैं उससे हर कोई अनजान रहता हैं.
हमें ये ख़याल आया जो हम आप को बताते है – अगर हिन्दू मर्द चार शादियाँ कर सकता तो क्या होता?
1. रूमानियत से ज्यादा ठरक-
जब किसी व्यक्ति का एक औरत से मन नही भरता, तब वह बाहर की ओर तांक-झाँक शुरू करता हैं. शुरू में संभव है कि उसे यह सब प्यार जैसे लगे लेकिन असल में यह सिर्फ शारीरिक खिचांव होता हैं, जो संबंध बनते ही ख़त्म भी हो जाता हैं.
2. सेक्स करके उब जाना-
अब सीधी बात हैं कि एक से ज्यादा पत्निया रही तो सेक्स भी भरपूर होगा और रोज़ रोज़ होने वाला सेक्स एक समय के बाद बोरियत लाने लगता हैं. वो कहते हैं न कि जब ज़रूरत से ज्यादा चीज़े मिलने लगे तो उसकी एहमियत कम होने लगती हैं और यही हाल सेक्स के साथ भी होता हैं.
3. इमोसंस ख़त्म हो जाते हैं-
यह बात बिलकुल सही हैं कि ऐसे रिश्तों का आधार सच्ची भावनाएं तो बिलकुल नहीं होती हैं. बल्कि वक़्त के साथ इंसान के अंदर जितने इमोसंस होते हैं वह भी ख़त्म होते जाते हैं.
4. बीवियों के झगड़े-
एक से ज्यादा बर्तन जहा भी होते हैं, वहां आवाज़ होना तो लाज़मी हैं. बस यही हाल उस आदमी के घर का भी हो जाता हैं जो एक से ज्यादा शादी करते हैं. वैसे यह वैज्ञानिक तौर से भी कहा जा चूका हैं कि एक औरत दूसरी औरत की दोस्त तो कभी नहीं हो सकती हैं और जब बात पति को लेकर हो तो उनकी दुश्मनी कुत्ते-बिल्ली की दुश्मनी से भी ज्यादा होती हैं.
5. मर्द बनता हैं सैंडविच का आलू-
आप सभी ने सैंडविच तो खाया ही होगा और ब्रेड की दोनों स्लाइस के बीच में आलू का किस तरह कचूमर निकलता ये भी देखा होगा. बस ऐसा ही हाल एक से ज्यादा शादी करने वाले आदमी का भी होता हैं.
6. गधे की तरह काम-
शादी जिंदगी की एक सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती हैं और आज के इस समय में घर में तीन-चार लोगो का खर्चा उठाना मुश्किल होता हैं. उस पर एक से ज्यादा शादी करने के बाद एक आदमी की जो दुर्गति होती हैं वह किसी से छुपी नहीं हैं. ऐसे लोगों का यही हाल होता हैं कि “आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैय्या”
7. लौट के बुद्धू घर को आये-
कहा जाता हैं कि जहाज का पंछी कितना ही उड़ ले, लौट कर अपने जहाज में ही आता हैं और ऐसा ही किस्सा एक से ज्यादा शादी करने वाले इंसान के साथ भी होता हैं. अक्सर बुढ़ापे में सभी छोड़ आकर चले जाते हैं और आखिर में पहली बीवी ही याद आती हैं.
इसे पढने के बाद उम्मीद तो हैं कि आप एक से ज्यादा शादी के साइडइफ़ेक्ट जान ही गए होंगे, तो वन वुमन मन की फिलोशिफ़ी अपनायियें और सुकून से ज़िन्दगी जिए.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…