अगर पहलीबार गर्लफ्रेंड आ रही है रूम में – बेशक आपने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने रूम पर लाने के लिए काफी पापड़ बेले होंगे और अब वो आने को तैयार हो भी गई है, तो थोड़ी मेहनत आपको भी करनी पड़ेगी।
जी हाँ पहली बार गर्लफ्रेंड को अपने कमरे में लाने पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है।
दरअसल लड़कियों की आदत होती है कि वे किसी भी चीज़ को बड़े ध्यान और बारीकी से देखती है और आपके कमरे के साथ भी ऐसा ही होने वाला है।
अगर पहलीबार गर्लफ्रेंड आ रही है रूम में तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरुरी है वरना आपके रिश्ते में दरार भी पड़ सकती है-
अगर पहलीबार गर्लफ्रेंड आ रही है रूम में –
1. एक्स गर्लफ्रेंड की सारी चीज़े हटा दें-
अगर आप पहले भी किसी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके है तो उससे सम्बंधित सभी चीजों को हटा दें। जैसे उसकी तस्वीरे, उसके दिए गए गिफ्ट या फिर कोई ऐसी चीज़ जो लड़कियों से संबंध रखती हो उसको हटाना या छिपाना जरुरी है। क्योंकि आपकी नई गर्लफ्रेंड ये चीज़े कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी।
2. अपने पीसी का वॉलपेपर बदल दे-
अगर आपके लेपटॉप या डेस्कटॉप में किसी भी तरह के गंदे या न्यूड वॉलपेपर लगे है तो उसको तुरंत हटा दें क्योंकि ये चीज़ आपकी गर्लफ्रेंड का मूड ख़राब कर सकती है।
3. थोड़ी सी सफाई भी कर ले-
अक्सर लड़कों का कमरा गंदा रहता है इसलिए सफाई जरुर कर ले क्योंकि लड़कियों को गंदगी बिलकुल भी पसंद नहीं होती है।
4. सिगरेट के टुकड़े याद से हटा दें-
सिगरेट के बट देखने में तो बुरे लगते ही है साथ ही उनकी बुरी बदबू भी आती है इसलिए याद से इनको फेंक दे।
5. कमरे में खुश्बू फैला दें-
कमरे में रोमांटिक वातावरण बनाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना ना भूले। लड़कियों को खुश्बू काफी पसंद होती है इसलिए ये काम जरुर करे।
6. दीवारों को एक बार जरुर देख ले-
क्योंकि आप लड़के है और अकेले रहते है तो ये जरुरी है कि आपकी दीवारों पर भी बॉडीबिल्डर के बड़े पोस्टर लगे होंगे या लड़कियों के बिकिनी वाले पोस्टर लगे हो तो इनको हटा दें और दिवार को साफ ही रहने दें इससे अच्छा इम्प्रैशन पड़ेगा।
ये कुछ खास बातें है जो हर लड़के को उस वक्त ध्यान रखनी चाहिए अगर पहलीबार गर्लफ्रेंड आ रही है रूम में । इससे आपकी एक अच्छी छवि बनेगी जो आपके रिश्ते को काफी आगे ले जाएगी।