1929 से 1953 तक रूस में में चलने वाला नरसंहार जिसमें स्टालिन ने भूमि सुधार कार्यक्रम के बहाने जनता के खेतों का सरकारीकरण कर अनाज उत्पादन में बढ़ोतरी करने की कोशिश से आकाल पड़ गया और 1932 में रूस में अनाज उत्पादन ना के बराबर हुआ. जिससे लोग भूखे मरने लगे और बीमारियाँ फैलने लगी. इस अकालमें लगभग 5 से 6 करोड़ जनता की मौत हुई थी, जिससे इंसान चोर डकैते के साथ नरभक्षी भी बन गए थे और इंसानों को मार मार कर खा रहे थे .