इंसान इंसान को ख़त्म कर रहा है!
नरसंहार इंसानियत को खत्म करने वाला हैवानियत भरा कार्य है.
नरसंहार में बहुत सारे इंसानों को एक साथ सामूहिक रूप से बिना किसी वजह या बिना किसी कारण मार दिया जाता है. इस हत्या में व्यक्तिगत आक्रोश, निजी स्वार्थ अपराधी स्वभाव या राजनीति स्वार्थ छुपा होता है.
यह नरसंहार इंसान को शर्मसार करने वाला दर्दनाक नज़ारा होता है, जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि और कई देशों में भी हुआ है .
तो आइये देखते है दुनिया के नरसंहार और नरसंहार की तसवीरें –
नरसंहार की तसवीरें –
1919 को भारत में हुआ जलियावाला बाग़ हत्या काण्ड जिसमें बैसाखी पर्व पर पंजाब में अमृतसर के जलियावाला बाग़ में ब्रिटिश ब्रिगेडियर जनरल डायर ने मासूम भारतीयों पर अंधाधुंद गोलियां चलाई, जिसमें अनगिनत लोगो को मौत हुई थी. इस नरसंहार में अंग्रेजो ने भारतीयों की क्रूरता और बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी.