इतिहास

देखिए 50 साल के अंदर कितना बदल गया है इंसान

धरती पर इंसान के अस्तित्‍व को कई साल बीत गए हैं और इस दौरान मनुष्‍य ने बहुत तरक्‍की भी कर ली है।

हर मायने में पहले से इंसान बेहतर होता जा रहा है और आगे बढ़ रहा है। अगर आप भी पिछले 50 सालो के मानव इतिहास पर नज़र डालें तो आपको पता चलेगा कि इंसान में कितना बदलाव आया है और उसने कितना विकास कर लिया है।

तो एक नज़र डालते हैं मनुष्‍य के जीवन के पिछले 50 सालों पर…

शहरीकरण का विकास

पहले के मुकाबले अब शहरों का विकास बहुत ज्‍यादा हो चुका है। अब आप शहरीकरण को साफ तौर पर देख सकते हैं। पहले शहरों और गांवों में इतनी सुविधा नहीं थीं जितनी आज हैं। वर्तमान में शहर कई एयरोस्‍पेस, रसायन और अन्‍य विनिर्माण कंपनियों का घर बन चुका है।

कृत्रिम द्वीप

समुद्र तटों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर देश की सरकार ने कृत्रित द्वीपों की एक बड़ी संख्‍या बनाई है और इसमें दुबई सबसे आगे है। सबसे मशहूर द्वीप हथेली के पेड़ की तरह आकार के होते हैं। अगर आप सैटलाइट से दुबई शहर को देखें तो आपको पता चलेगा कि इस शहर ने इंसान के साथ-साथ कितनी तरक्‍की कर ली है। बंजर रेगिस्‍तान को सिंचित भूमि और सड़कों द्वारा प्रतिस्‍थापित किया गया है।

प्रौद्योगिकी का विकास

पिछले 50 सालों में विज्ञान और नवाचार प्रगति को चिह्नित किया गया है। बहुत समय पहले हमारे पास मोबाइल फोन की सुविधा नहीं हुआ करती थी और अगर होती भी थी तो उसकी कीमत बहुत ज्‍यादा थी। इसके अलावा पहले के लोगों ने कभी ड्राइविंग कार की कल्‍पना भी नहीं की होगी। ऐसे में इंटरनेट तो दूर की बात है। दुनियाभर में आज लगभग 3.5 अरब लोग लगातार इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं।

संचार में तरक्‍की

अब दुनियाभर में लगभग 3 अरब सोशल नेटवर्क उपयोगकर्ता हैं। सोशल मीडिया इंटरनेट के सबसे प्रभावी अनुप्रयोगों में से एक है। अब संचार बहुत सस्‍ता और आसान हो गया है और अब दूरी का भी इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। तकरीबन 20 साल पहले मौखिक संचार नाटकीय रूप से घट गया है जब लोग आमने-सामने बैठकर बातचीत करते थे।

फैशन में बदलाव

पहले के ज़माने में कपड़ों की शैलियां सांस्‍कृतिक पहचान के सबसे स्‍पष्‍ट संकेतकों में से एक थीं। पिछले कई सालों में लोगों के कपड़े पहनने के तरीके में बहुत बदलाव आया है। वैश्‍वीकरण के तेजी से बढ़ने से वैश्विक संस्‍कृतियों में फैल गया और अर्थव्‍यवस्‍था, संस्‍कृति और दैनिक जीवन में दर्पण में बदलाव आया है।

इस तरह आप भी जान सकते हैं कि पहले से लेकर अब तक मानव इतिहास में कितना बदलाव आ चुका है और इंसान ने अपनी मेहनत, काबिलियत और ज्ञान से कितनी तरक्‍की कर ली है।

पहले फोन नहीं था, इंटरनेट नहीं था और लोगों से बात करने के लिए तार या पत्र भेजने पड़ते थे जिसमें कई-कई दिन निकल जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब तो मिनटों में आप अपनी बात कोसों दूर बैठे अपने परिजन से कह सकते हैं। यही मानव की तरक्‍की का प्रमाण है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता है।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago