ENG | HINDI

अपनी अंग्रेजी लिखने की स्किल्स को बेहतर करें इन 7 आसान तरीकों से!

better-writing

दिन पर दिन अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल हमारी ज़िन्दगी में बढ़ता जा रहा है|

अब सिर्फ़ भाषा का ज्ञान होना, उसे बोल पाना या पढ़ पाना ही काफ़ी नहीं है| ज़रुरत है उसे सही तरीके से लिख भी पाना जिस से कि आप अपनी बात एक सहज और सभ्य तरीके से दूसरों के सामने रख सकें| अगर आप अंग्रेजी में काम की ईमेल लिख रहे हैं या कॉलेज का कोई पेपर तो और भी ज़रूरी हो जाता है कि पढ़ने वाले के ऊपर आपकी एक बेहतरीन छाप छूट जाए|

आईये बताता हूँ ऐसे 7 आसान तरीके जिस से आप अपनी अंग्रेजी लिखने की स्किल्स को उभार सकते हैं:

1) प्लैनिंग

कुछ भी लिखने से पहले सोच लें कि क्या लिखना है, क्यों लिखना है और कैसे लिखना है? एक बार दिमाग़ में विचार साफ़ हो गए तो लिखते वक़्त ज़्यादा सोचना नहीं पड़ेगा और क़लम अपने-आप दौड़ेगी!

planning

1 2 3 4 5 6 7