जब भी हम घर से बाहर निकलते है तो सूरज किरणों से ज्यादा समय तक संपर्क में आने की वजह से हमारी त्वचा कभी कभी झुलस सी जाती है जिसे हम सन टैनिंग का नाम देते है.
सूर्य की किरणों से निकलने वाली यूवी रेज की वजह से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है.
आईए देखते की धूप से झूलसी त्वचा कि कैसे आप देखभाल कर सकते है.
1. इसके लिए एक चम्मच दही, एक चम्मच टमाटर, और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर करीब 20 मिनिट तक लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो ले.
2. पपीते के गुदे को शहद में मसले और चेहरे पर लगाए करीब 20 मिनिट तक चेहरे पर लगाए रखे और धो ले.
3. रात को सोने से पहले ऐलवेरा की पत्ती से निकला जेल ले और चेहरे पर लगाएं सुबह उठकर चेहरा धो ले.
4. आलू भी धूप से झूलसी त्वचा के लिए बेहतरीन उपाय है इसे नेचरल ब्लीच भी कहा गया है. आलू का रस लगाकर करीब 20 मिनिट तक रखे और चेहरा धो ले. आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा.
5. बेसन और दही का का लेप भी सन टैनिंग का पारंपारिक उपाय है इसे आधे घंटे के लिए लगाकर रखे और धो ले.
6. सन टैनिंग का ठंडा ठंडा उपाय है ककड़ी का जूस, इसे लगाने से चेहरे की कालिमा दूर होती है.
7. दूध में चुटकी भर हल्दी और कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाए सनटैनिंग नेचरल रुप से दूर होगी.
8. भीगे बादाम को घीसकर पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगाए इससे चेहरे की डेड स्कीन निकल जाएगी और चेहरे पर चमक आएगी.
9. चंदन का पावडर कोकोनट आइल मिलाकर बनाया गया पेस्ट भी चेहरे की टैनिंग को कुदरती रुप से दूर करता है.
इस तरह घर बैठे ही आप धूप से झूलसी त्वचा से मुक्ती पा सकते है. आज इन्हे आजमा कर भी देख लिजिए.
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…