Categories: फैशन

धूप से झूलसी त्वचा की यूं करे देखभाल

जब भी हम घर से बाहर निकलते है तो सूरज किरणों से ज्यादा समय तक संपर्क में आने की वजह से हमारी त्वचा कभी कभी झुलस सी जाती है जिसे हम सन टैनिंग का नाम देते है.

सूर्य की किरणों से निकलने वाली यूवी रेज की वजह से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है.

आईए देखते की धूप से झूलसी त्वचा कि कैसे आप देखभाल कर सकते है.

1.   इसके लिए एक चम्मच दही, एक चम्मच टमाटर, और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर करीब 20 मिनिट तक लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो ले.

2.   पपीते के गुदे को शहद में मसले और चेहरे पर लगाए करीब 20 मिनिट तक चेहरे पर लगाए रखे और धो ले.

3.   रात को सोने से पहले ऐलवेरा की पत्ती से निकला जेल ले और चेहरे पर लगाएं सुबह उठकर चेहरा धो ले.

4.   आलू भी धूप से झूलसी त्वचा के लिए बेहतरीन उपाय है इसे नेचरल ब्लीच भी कहा गया है. आलू का रस लगाकर करीब 20 मिनिट तक रखे और चेहरा धो ले. आपको अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा.

5.   बेसन और दही का का लेप भी सन टैनिंग का पारंपारिक उपाय है इसे आधे घंटे के लिए लगाकर रखे और धो ले.

6.   सन टैनिंग का ठंडा ठंडा उपाय है ककड़ी का जूस, इसे लगाने से चेहरे की कालिमा दूर होती है.

7.   दूध में चुटकी भर हल्दी और कुछ बूंदे नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाए सनटैनिंग नेचरल रुप से दूर होगी.

8.   भीगे बादाम को घीसकर पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगाए इससे चेहरे की डेड स्कीन निकल जाएगी और चेहरे पर चमक आएगी.

9.   चंदन का पावडर कोकोनट आइल मिलाकर बनाया गया पेस्ट भी चेहरे की टैनिंग को कुदरती रुप से दूर करता है.

इस तरह घर बैठे ही आप धूप से झूलसी त्वचा से मुक्ती पा सकते है. आज इन्हे आजमा कर भी देख लिजिए.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago