ENG | HINDI

धूप से झूलसी त्वचा की यूं करे देखभाल

sunburn-skin-treatment

जब भी हम घर से बाहर निकलते है तो सूरज किरणों से ज्यादा समय तक संपर्क में आने की वजह से हमारी त्वचा कभी कभी झुलस सी जाती है जिसे हम सन टैनिंग का नाम देते है.

सूर्य की किरणों से निकलने वाली यूवी रेज की वजह से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है.

आईए देखते की धूप से झूलसी त्वचा कि कैसे आप देखभाल कर सकते है.

1.   इसके लिए एक चम्मच दही, एक चम्मच टमाटर, और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर करीब 20 मिनिट तक लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो ले.

1curdlemontomato

1 2 3 4 5 6 7 8 9