4 – चिपके हुए कपड़े को न निकालें
अगर शरीर को कोई भी हिस्सा ज्यादा जल जाए तो ऐसे में घरेलू उपचार आजमाने के बजाय पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए. इसके साथ ही जले हुए स्थान पर अगर कोई कपड़ा चिपका हुआ हो तो उसे नहीं उतारना चाहिए, इससे त्वचा के निकलने के का खतरा होता है.