सेहत

इन 5 तरीकों से करे जली हुई त्वचा की देखभाल !

कभी खाना पकाते वक्त या किसी लापरवाही की वजह से शरीर का कोई हिस्सा जल जाता है.

अगर शरीर के उस जले हुए हिस्से का समय रहते उपचार नहीं किया गया तो आगे चलकर वो नुकसानदेह भी साबित हो सकता है.

त्वचा सिर्फ आग से ही नहीं बल्कि गर्म तेल, गर्म पानी, गर्म बर्तन और गर्म दूध जैसी चीजों से भी जल जाती है. जबकि बच्चे अपनी शैतानियों की वजह से आग या फिर गर्म चीज़ों की चपेट में आ जाते हैं.

त्वचा का कोई हिस्सा अगर जल गया है तो भले ही आप उसके लिए किए जानेवाले कुछ घरेलू उपाय जानते होंगे लेकिन जल जाने पर कुछ सावधानी बरतना भी ज़रूरी है.

आइए हम आपको बताते हैं जली हुई त्वचा की देखभाल किस तरह से करनी चाहिए –

जली हुई त्वचा की देखभाल में ये 5 गलतियाँ न करे

1 – बर्फ का इस्तेमाल न करें

शरीर के किसी भी हिस्से के जल जाने पर अक्सर उससे होनेवाली जलन से बचने के लिए लोग बर्फ से सिकाई करते हैं. लेकिन बर्फ का इस्तेमाल करने से उस स्थान पर खून जमा हो सकता है, जिसका असर रक्त संचार पर पड़ता है इसलिए बर्फ का प्रयोग करने से बचें.

2 – रूई का इस्तेमाल न करें

त्वचा के जले हुए स्थान पर रूई का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि रूई जली हुई जगह पर चिपक सकती है. जिससे उस जगह पर जलन कम होने के बजाय और बढ़ सकती है.

3 –  तुरंत मलहम लगाने से बचें

जले हुए स्थान पर तुरंत मक्खन या मलहम नहीं लगाना चाहिए. इसके साथ ही फफोले पड़ने पर उन्हें फोड़ने की गलती भी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से जले हुए हिस्से में संक्रमण फैल सकता है और तकलीफ बढ़ सकती है.

4 – चिपके हुए कपड़े को न निकालें

अगर शरीर को कोई भी हिस्सा ज्यादा जल जाए तो ऐसे में घरेलू उपचार आजमाने के बजाय पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए. इसके साथ ही जले हुए स्थान पर अगर कोई कपड़ा चिपका हुआ हो तो उसे नहीं उतारना चाहिए,  इससे त्वचा के निकलने के का खतरा होता है.

5 – एक साथ पानी देने की गलती न करें

अगर कोई ज्यादा जल जाए तो उसे एक साथ पानी नहीं देना चाहिए. क्योंकि जलने के बाद पीड़ित की आंत काम करना बंद कर देती है और पानी सांस नली में फंस सकता है. इसलिए ऐसी हालत में पीड़ित को ओरआरएस का घोल थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पिलाना चाहिए.

जली हुई त्वचा की देखभाल में आजमाएं ये 5 नुस्खे

1 – त्वचा के जलने पर सबसे पहले उस पर ठंडा पानी डालना चाहिए. अगर जले हुए हिस्से पर नल खुला छोड़ दें तो ये भी अच्छा रहेगा.

2 – जलने पर उस स्थान पर नारियल का तेल लगाना चाहिए, इससे जलन कम होती है और आराम मिलता है.

3 – जले हुए हिस्से पर हल्‍दी का पानी लगाना चाहिए. इससे दर्द कम होता है और आराम मिलता है.

4 – कच्‍चे आलू और गाजर को बारीक पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से भी फायदा होता है.

5 – तुलसी के पत्‍तों का रस जले हुए हिस्‍से पर लगाने से उस स्थान पर दाग होने की संभावना कम होती है.

यहां गौर करने वाली बात यह है कि जलने पर सबसे पहले यह देखना चाहिए कि कितना भाग जला हुआ है. उसी के अनुसार उसका इलाज करना चाहिए, नहीं तो फौरन डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago