कभी खाना पकाते वक्त या किसी लापरवाही की वजह से शरीर का कोई हिस्सा जल जाता है.
अगर शरीर के उस जले हुए हिस्से का समय रहते उपचार नहीं किया गया तो आगे चलकर वो नुकसानदेह भी साबित हो सकता है.
त्वचा सिर्फ आग से ही नहीं बल्कि गर्म तेल, गर्म पानी, गर्म बर्तन और गर्म दूध जैसी चीजों से भी जल जाती है. जबकि बच्चे अपनी शैतानियों की वजह से आग या फिर गर्म चीज़ों की चपेट में आ जाते हैं.
त्वचा का कोई हिस्सा अगर जल गया है तो भले ही आप उसके लिए किए जानेवाले कुछ घरेलू उपाय जानते होंगे लेकिन जल जाने पर कुछ सावधानी बरतना भी ज़रूरी है.
आइए हम आपको बताते हैं जली हुई त्वचा की देखभाल किस तरह से करनी चाहिए –
जली हुई त्वचा की देखभाल में ये 5 गलतियाँ न करे
1 – बर्फ का इस्तेमाल न करें
शरीर के किसी भी हिस्से के जल जाने पर अक्सर उससे होनेवाली जलन से बचने के लिए लोग बर्फ से सिकाई करते हैं. लेकिन बर्फ का इस्तेमाल करने से उस स्थान पर खून जमा हो सकता है, जिसका असर रक्त संचार पर पड़ता है इसलिए बर्फ का प्रयोग करने से बचें.