अब क्या बतायें आपको, यह दिल है ही ऐसी चीज, किसी को देखकर धड़के या ना धड़के लेकिन अक्सर अनजान लोगों को देखकर यह जरुर गड़बड़ा जाता है.
लेकिन तब मुश्किल यह होती है कि आखिर कैसे किसी अनजान लड़के या लड़की से बात की जा सकती है. क्योकि लड़की तो अक्सर पहल करना सही नहीं समझती हैं इसलिए बात आकर लड़कों पर ही रूक जाती है.
तो आइये जानते हैं कुछ ऐसी बातें कि आप किसी इंजान लड़की से बात कैसी कर सकते हैं-
1. सबसे पहले पहचानों आखों को
अगर आपके सामने कोई अनजान लड़की है और आपने यह तय कर लिया है कि आप उनसे बात करना चाहते हैं तो सबसे पहले उनकी आखों को पहचानों. क्या वह आपमें इंटरेस्ट ले रही है. वह आपको देख रही हैं या नहीं. यह पहली शर्त अगर पूरी होती है तो आगे की कहानी पूरी हो सकती है.
2. स्माइल
अगर पहली शर्त पूरी हो जाती है तो दूसरे नंबर पर हल्की स्माइल से बात आगे बढ़ाई जा सकती है. अगर स्माइल का जवाब भी आपको पोजिटिव प्राप्त होता है तो यह एक अच्छे संकेत हैं.
3. नजदीक जाकर परिचय करें
इतना होने के बाद अब आपको उनके नजदीक जाना चाहिए. यहाँ ध्यान रखें कि उनको इसमें कोई भी परेशानी का एहसास ना हो. आपको यहाँ एक सभ्य इंसान की तरह व्यवहार करना है. आपके उनके पास जायें और अपना परिचय दें.
4. हल्का मजाक
अब आप यहाँ बातचीत कैसे शुरू करें, यह एक अहम सवाल बन जाता है. तो आपको यहाँ हलके मजाक से शुरुआत करनी चाहिए. इससे दो काम हो जायेंगे. पहला कि आप थोड़ा नार्मल हो जायेंगे और उनका व्यवहार भी आप समझने लगेंगे.
5. उनकी तारीफ़ करना ना भूलें आप
यहाँ पर अब जब आपकी बातचीत शुरू हो जाए तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उनकी तारीफ करना तो बिलकुल भी ना भूलें. लेकिन आप ध्यान रखें कि किसी की भी झूठी तारीफ़ तो बिलकुल भी ना करें और आपकी तारीफ कुछ ऐसी हो कि सामने वाला खुद को असहज भी महसूस ना करें.
तो अब यह 5 काम, आपको किसी अनजान लड़की के बेहद करीब पहुंचा सकते हैं. यह ऐसे उपाय हैं जो शायद किसी भी लड़की को बुरा ना लगें और ना ही इनसे आपकी इमेज को कोई नुकसान हो सकता है.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…