ENG | HINDI

इन आसान उपायों से कई गुना बढ़ जाएगी वाई फाई की स्पीड

वाई फाई की स्पीड

आजकल इंटरनेट का अगर सबसे अच्छा और सस्ता मीडियम हमारे बीच उपलब्ध है तो वो है वाई-फाई।

क्योंकि वाई-फाई में इंटरनेट की बेहतरीन स्पीड मिलती है और इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है। वैसे इस तकनीक से मोबाईल, लैपटॉप जैसी अन्य उपकरणों से जोड़कर इंटरनेट पाया जा सकता है। लेकिन इस वक्त की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है वाई फाई की स्पीड।

जी हाँ जितना आसान और सस्ता ये माध्यम है उतनी ही इसकी स्पीड को लेकर समस्या रहती है। और लगभग सभी वाई-फाई इस्तेमाल करने वाले लोगो के साथ इसकी स्पीड को लेकर शिकायत है। अगर आप भी वाई-फाई की कम स्पीड जैसी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं.

तो इन आसान सी टेक्नीक को अपनाकर आप अपने वाई फाई की स्पीड पहले से कई गुना तक बढ़ा सकते हैं।

वाई फाई की स्पीड बढ़ाने के लिये अपनाए ये आसान उपाय –

1 – सबसे पहले अपने राउटर को देखे कि वो कही ऐसी जगह तो नहीं लगा है, जो कि बंद हो क्योंकि बंद कमरे में इससे बेहतर सिग्नल नहीं मिल पायेगा और स्पीड स्लो हो जाएगी। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो उसे हो सके तो बाहर लगाएं।

2 – राउटर को लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें की सिग्नल रेंज के बीच किसी तरह का मेटल न आए। इससे वाई-फाई सिग्नल में बाधा आती है।

3 – इस बात का ध्यान रखे जब भी वाई-फाई का इस्तेमाल करें तो डिवाइस वाई-फाई के पास हो। क्योंकि कई बार हम घर के इस कोने में लैपटॉप लेकर बैठे है और दुसरे कोने में वाई-फाई लगा है तो स्पीड कम ही मिलेगी।

4 – क्या आपको पता है कि माइक्रोवेब वाई-फाई के सिग्नल को स्लो कर सकता है। क्योंकि माइक्रोवेब 2.4 गीगाहर्ट्ज की फ्रिक्वेंसी पर काम करता है और इतने ही बैंड पर वाई-फाई काम करता है। जब दोनों के सिग्नल आपस में टकराते हैं तो वाई-फाई के सिग्नल स्लो हो जाते हैं।

5 – अगर फिर भी वाई फाई की स्पीड में कमी आ रही है तो वाई-फाई सिग्नल बढ़ाने के लिए मार्केट में ढेरों तरह के वाई-फाई रिपीटर आपको मिल जायेंगे जिससे आपके वाई-फाई की स्पीड बढ़ जाएगी।

तो ये थे कुछ खास टेक्नीक जिसकी मदद से वाई फाई की स्पीड बढ़ाई जा सकती है। तो आप भी अपने वाई फाई की स्पीड बढ़ाईये और इंटरनेट की फुल स्पीड का मजा लिजिये।