ENG | HINDI

इन २० हिंदुस्तानी भाषाओँ में कहिये “आई लव यू” और लाईये दिलों को करीब!

i-love-you

प्यार-मोहब्बत के लिए दुनिया दीवानी है|

दिन भर हम अपने प्रेमी से अलग-अलग तरह से अपने प्रेम का इज़हार करते हैं|

कभी बोलकर तो कभी मैसेज भेजकर| कभी सिर्फ उनके लिए कुछ ख़ास करके या कभी उन्हें कोई उपहार देकर| किसी की मोहब्बत को लम्बी-चौड़ी चिट्ठियों का इंतज़ार रहता है तो कोई बिना कहे ही दिल की हर बात कह जाता है|

जो भी हो, कहते हैं प्यार आँखों से होता हुआ दिल में उतर जाता है|

प्यार के इज़हार के लिए शब्दों की ज़रुरत नहीं होती लेकिन फिर भी हर भाषा में अपनी मोहब्बत का इज़हार करने के लिए शब्दों का इस्तेमाल होता ही है| यूँ तो सारी दुनीया अंग्रेजी के “आई लव यू” से वाकिफ़ ही है, लेकिन कभी सोचा है कि हमारे देश में जहाँ ढेरों भाषाएँ बोली जाती हैं, उन में “आई लव यू” कैसे कहा जाता होगा? आईये आपको बताएँ:

हिंदी:

मुझे तुमसे प्यार है!

संस्कृत:

त्वयि स्निह्यामी

असमी:

मोई तोमक भाल पाओ

कश्मीरी:

म्ये छा चैन माई

बंगाली:

अमी तोमाके भालोभाषी

कोंकणी:

तू मगेल मोगा छो

सिंधी:

मा तोखे प्यार केंदो अहयं

मणिपुरी:

ऐना नांगबू नुंग्सी

गुजराती:

हू तने प्रेम करू छू

राजस्थानी:

मैं तन्ने प्रेम करूँ

उड़िया:

मूँ तुमाकू भाला पाये

उर्दू:

मैं आपसे मोहब्बत करता हूँ

पंजाबी:

मैं तैनू प्यार करदा

मराठी:

हो मी तुला प्रेम करतो

कन्नड़:

नानू निन्नानु प्रीथीसुथेने

तमिल:

नान उन्ने कथालिक्किरेन

तेलगु:

नेनु निन्नु प्रेमिस्तुन्नानु

मलयालम:

न्जन निन्ने स्नेहिककुन्नू

हरयाणवी:

मैं तन्ने प्यार करूँ हूँ

भोजपुरी:

हम तोहरा से प्रेम करी ला

तो अब आप काम से काम २० अलग-अलग भाषाओं में अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं| शुरुआत के लिए इतना काफ़ी होगा अपने प्रेमी को इम्प्रेस करने के लिए?

रट्टा लगा लीजिये और फिर देखिये कैसे आपकी इश्क़ मोहब्बत में एक नया रंग जुड़ जाएगा!

बताईयेगा कैसी रही आपकी “आई लव यू” डेट!