6) वक़्त दीजिये
पता है, प्यार में बड़े-बड़े तोहफ़े भी कभी-कभी इतने काम नहीं आते जितना कि यह वक़्त जिसके बारे में हम सोच भी नहीं पाते! अगर आप अपने पार्टनर के साथ वक़्त बिताते हैं, उनकी सुनते हैं, अपनी सुनाते हैं, वही उन्हें बताने के लिए काफ़ी है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं! वरना वक़्त न देने के तो हज़ार बहाने होते हैं!