5) ज़बान का महत्व
जब आप उनसे कोई प्रॉमिस करते हैं, उसे निभाइये! यह अपने आप में प्यार का बहुत बड़ा सबूत है कि आप अपने रिश्ते को कितनी गंभीरता से लेते हैं और आपका दिया हुआ वचन यूँही टाइम पास नहीं था! अगर प्रॉमिस पूरा नहीं कर पाते, तब भी आपके पार्टनर को यह पता चलना बहुत ज़रूरी है कि आपने अपनी तरफ से कोशिश पूरी की थी!