3) छोटी-छोटी बातें
प्यार में कोई चाँद तोड़ के नहीं लाता न ही कोई हिमालय पर्वत चढ़ जाता है! प्यार नज़र आता है रोज़मर्रा के छोटे-छोटे लम्हों में जो आप दोनों साथ में बिताते हैं| जैसे कि बिना उनके कहे, सुबह की चाय बना दीजिये या उनके तकिये पर एक “मिसिंग यू” का छोटा-सा नोट लिख के छोड़ दीजिये! यह बहुत बड़ी चीज़ें नहीं हैं लेकिन एहसास कराती हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं!