ENG | HINDI

बिना आई लव यू बोले, कैसे करते हैं प्यार का इज़हार? आओ बताएँ तुमको मेरे यार!

i-love-you

आई लव यू कहना – प्यार का इज़हार बहुत ज़रूरी होता है.

लेकिन उस से भी ज़रूरी होता है बिना कहे अपने पार्टनर को बता पाना की आप उनसे बेइंतेहा प्यार करते हैं!

आईये बताएँ ऐसे कुछ तरीके जिनसे आप बिना आई लव यू कहे अपने दिल का हाल उनके दिल से कह पाएँगे:

1) उन्हें सुनिए
आज की भागदौड़ वाली ज़िन्दगी में हम कई काम करते हुए अपने पार्टनर की बातें सुनते हैं| अगर सच्चा प्यार करते हैं तो जब उनके साथ हों, सिर्फ़ उन्ही के साथ हों| आपका पूरा ध्यान उन्हीं को दें और उनकी हर बात पर तवज्जो दें!

unhesuniye

1 2 3 4 5 6 7