5) बजट बनाओ
हर महीने का एक बजट बनाना सीखिये! और उसके बाद, उस बजट पर चलना भी, चाहे कुछ भी हो जाए! हम आम तौर पर बजट बना लेते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में भूल जाते हैं और फिर यहाँ-वहां पैसे ख़र्च करके ज़रुरत के ख़र्चों के लिए परेशान होते हैं! थोड़ा सख़्ती से बजट पर चलिए, देखिये जेब हमेशा भरी रहेगी!