हम सब कितना भी काम कर लें, कितनी भी मेहनत कर लें, सैलरी हमेशा कम ही लगती है और खर्चे भयंकर! तो ऐसे में कैसी आदतें डाली जाएँ जो आपको राजाओं वाली ज़िन्दगी दे सकें?
आईये बताता हूँ कमाल की 8 आदतें जिन्हें अपनाकर मालामाल हो जाएँगे आप:
1) ख़र्चे कम, कमाई ज़्यादा
होता क्या है कि जैसे ही कमाई थोड़ी सी बढ़ती है, हमारे ख़र्चे बिजली की रफ़्तार से बढ़ने लगते हैं! ज़रुरत है कि कमाई जितनी मर्ज़ी बढ़े, खर्चों पर ध्यान देते रहें! और साथ ही साथ कमाई बढ़ाने के ज़रिये भी बढ़ाइए!
2) वर्तमान के साथ भविष्य
जी हाँ, आज में जीना और आज के बारे में बातें करना अच्छा है लेकिन जब बात पैसों की आती है तो भविष्य के बारे में सोच लेना ज़रूरी हो जाता है| ऐसा ना हो कि पैसे आये, उड़ा दिए और कल फिर ठन-ठन गोपाल!
3) आज से ही बचत
ऐसा बिलकुल मत सोचो कि कल जब तनख़्वाह बढ़ जायेगी, तब बचत के बारे में सोचेंगे! सही रास्ता ये है कि जितनी मर्ज़ी कमाई हो, बचत तो एकदम से करनी ही है! आज थोड़ी, कल ज़्यादा!
4) पैसों का हिसाब-किताब
यारों ये बहुत ही ज़रूरी है! एक-एक रुपये का हिसाब आपको पता होना चाहिए ताक़ि ग़लती से भी ग़लती ना हो और कहीं ऊल-जलूल पैसे ख़र्च ना हो जाएँ! हिसाब रखने से आपको पता रहेगा कि कब कहाँ कितना खर्चना है और कैसे!
5) बजट बनाओ
हर महीने का एक बजट बनाना सीखिये! और उसके बाद, उस बजट पर चलना भी, चाहे कुछ भी हो जाए! हम आम तौर पर बजट बना लेते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में भूल जाते हैं और फिर यहाँ-वहां पैसे ख़र्च करके ज़रुरत के ख़र्चों के लिए परेशान होते हैं! थोड़ा सख़्ती से बजट पर चलिए, देखिये जेब हमेशा भरी रहेगी!
6) ज़रूरतों और इच्छाओं का फ़र्क
इस बारे में दिमाग़ में कोई दो राय नहीं होनी चाहिए! सबसे पहले आती हैं ज़रूरतें और उन्हें पूरा करने के बाद अपने मन की इच्छाओं को भी पूरा कर लो! एक जगह लिख लो कि क्या इच्छाएँ हैं और फिर धीरे-धीरे उन्हें पूरा किये जाओ!
7) उधार चुकाना
अगर कहीं किसी से उधार लिया है या सर पर कोई लोन है तो भाई सबसे पहले उसे चुकता करने की तैयारी करो! उस वक़्त नए कपड़े, जूते, शॉपिंग, मस्ती सब भूल जाओ! जब दिमाग़ पर उधारी का बोझ नहीं होगा ना, तब काम भी अच्छे से होगा और कमाई भी बढ़ेगी!
8) गैजेट-प्रेम से दूरी
आज की पीढ़ी अपने से कम, अपने गैजेट्स से ज़्यादा प्यार करती है! 6 महीने में फ़ोन पुराने हो जाते हैं, एक साल में कार बदलनी है और ना जाने क्या-क्या! अगर जेब में माल रखना है तो चीज़ों का इस्तेमाल उनकी ज़रुरत के हिसाब से करो, ये देखकर नहीं कि दुनिया में दिखावा कितना होगा!
तो दोस्तों ज़रा इन आदतों को अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में लागू करो और फिर देखो जादू!
जेब नोटों से लबालब भरी रहेगी और किसी राजा से कम शानदार ज़िन्दगी नहीं होगी!
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…