जीवन शैली

गर्मियों के मौसम में कैसे दिखें कूल और स्टाइलिश

अक्सर गर्मियों के मौसम में यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कैसे कपड़े पहने जिससे गर्मी भी न लगे और और आप स्टाइलिश भी दिखें.

इस मौसम में अगर आपने गलत कपड़े पहन लिए तो संक्रमण हो सकता है.

यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप गर्मियों के मौसम में कूल और स्टाइलिश दिखेंगे और गर्मी से राहत भी मिलेगी.

पेश है कुछ खास टिप्स गर्मियों के मौसम में कूल और स्टाइलिश रहने के लिए!

1- इस तपती गर्मी के मौसम डॉर्क कपड़ों का इस्तेमाल करने से बचें । हो सके तो हल्के रंग के कपड़े ही पहनें।

2- ऐसे मौसम में अगर आप सिंथेटिक कपड़ें पहनते हैं तो ये आपके लिए तकलीफ़देह साबित हो सकता है ।

3- अगर गर्मी ज्यादा हो तो हमारे पैरों पर भी इसका असर पड़ सकता है इसलिए कैनवस शूज या फिर सैंडल पहनना बेहतर होगा।

4- कपड़ों के प्रिंट का चयन काफी सोच समझकर करें क्योंकि कपड़े गर्मी में स्वेट मार्क छिपाने में कारगर होते हैं।

5- गर्मी के मौसम में टाइट जींस की जगह लाइट वेट डेनिम या फिर लेगिंग्स भी ट्राई कर सकते हैं।

6- सिल्क, सैटिन, नेट, पॉलिएस्टर के कपड़े पहनने से बचें। इससे न तो गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि इन कपड़ों को पहनने से गर्मी से होनेवाले संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।

7- स्किन टाइट कपड़ों के बजाय लूज फिट कपड़ों का चयन करें।

लॉन्ग कुर्ती में दिखे कूल

वैसे तो कई तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट गर्मी में पहने जा सकते हैं। बात करें सलवार कमीज़ की तो लगभग हर उम्र की महिलाओं का पसंदीदा इंडियन वियर है। लेकिन इस बदलते फैशन के दौर में ज्यादातर लड़कियां लॉन्ग कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं। इन्हें स्‍ट्रेट पजामें, प्लाजों, एंकल लेंथ पैंट्स या फिर लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है। कुछ कुर्तियां स्‍टाइल बदलने के लिए डेनिम के साथ भी पहनी जाती है। फ्यूजन का यह कॉम्बिनेशन आपको रॉकिंग तो बनाएगा ही, साथ ही आपके लुक को भी काफी डैशिंग बना देगा।

लेगिंग्स दे ट्रेंडी लूक

गर्मी आते ही पसीने में किसी भी इंसान का डेनिम या सूट पहनना मुश्किल हो जाता है। लेकिन लेगिंग्स का इस्तेमाल न सिर्फ महिलाओं को सूट के तामझाम से बचाता है बल्कि ट्रेंडी लूक भी देता है। इसे किसी भी उम्र की महिलाएं पहन सकती है । लॉन्ग कुर्ती के साथ या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ लेगिंग्स पहनना काफी डिसेंट लगता है। इसे पहनकर ऑफिस, मीटिंग या मंदिर में भी जा सकते हैं।

ब्राइट नहीं,लाइट मेकअप करें

चिलचिलाती धूप में अपनी स्किन पर पसीने के बीच मेकअप बचाए रखना काफी मुश्किल है। इसलिए इस सीज़न में ब्राइट मेकअप के बदले लाइट मेकअप करें। साथ ही अपने लिप पर प्लेन लिप ग्लॉस ही लगाएं। घर से बाहर जाते वक्त सनस्क्रिन जरूर लगाएं।

बालों को बांधकर रखें

गर्मियों में बालों को खुला नहीं छोड़ सकते। बालों के लिए इस मौसम में खूबसूरत एसेसरीज चूज करें। ये आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे और बाल भी सुरक्षित रहेंगे।

हल्की-फुल्की ज्वेलरी पहनें

जहां तक ज्वेलरी की बात है तो गर्मियों में हल्के-फुल्के ज्वेलरी का इस्तेमाल करें। कानों में छोटा सा इयरिंग और गले में हल्का सा नेकलेस आपको अच्छा लुक देगा।

हमारे ये छोटे-छोटे टिप्स आपको गर्मियों के मौसम में कूल और स्टाइलिश रखने में मददगार साबित हो सकते हैं ।

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago