उधार वापस माँगने के 9 मज़ेदार तरीके! आप को आप का पैसा पक्का मिल जाएगा!

उधार माँगने वालों की यादाश्त की बड़ी दिक्कत रहती है|

उधार लेते ही भूल जाते हैं| फिर आप लग जाइए उनके पीछे ख़ुफ़िया पुलिस या किसी भिखारी की तरह और उधारिये ऐसे पेश आएँगे जैसे आप से उधार लेकर उन्होंने आप पर एहसान किया है, शायद आपको मोक्ष की प्राप्ति करवाने में मदद की है!

ऐसों के साथ क्या किया जाए?

यह उधार वापस माँगने के मज़ेदार तरीके अपनाईये और देखिये कैसे आपके ख़ून-पसीने की कमाई वापस आपकी जेब में आती है:

1) आपने उन्हें फ़ोन कर लिए, मैसेज छोड़ दिए, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा? कोई बात नहीं, अब एक नियम बना लीजिये कि दिन में एक बार उनके घर या ऑफिस जाना है| वहाँ जाके कुछ मत कहिये, बस चाय-कॉफ़ी पीजिये, यहाँ-वहाँ की हाँकिये और लौट आईये! लेकिन रोज़ ऐसा कीजिये! फिर देखिये!

2) ज़्यादा सोचिये मत, उनके साथ लंच-डिनर पर जाइए और बिल चुकाने के वक़्त बहाना बना लीजिये कि आप अपना पर्स लाना भूल गए! हाँ लेकिन ध्यान रहे कि आप के पास कुछ पैसे ज़रूर हों वरना अगर उधारिया सच में ठन-ठन गोपाल हुआ तो आप फँस जाएँगे!

3) किसी हट्टे-कट्टे व्यक्ति या शक्तिशाली दोस्त की मदद लीजिये| उनके साथ योजना बना कर अपने उधारिये से मिलिए और बातों-बातों में कह दीजिये कि आपने उस शक्तिशाली व्यक्ति का उधार चुकाना है| चूंकि आपके पास पैसे नहीं हैं तो उधारिया ही सीधे उस शक्तिशाली व्यक्ति के पैसे चुका दे! बस, झट से आपका उधार वसूल हो जाएगा!

4) अब यह उधार लेने वाले तो बेशर्म हैं तो आपको भी थोड़ा बेशर्म होना पड़ेगा| मान लीजिये आपको उनसे 5000 रुपये लेने हैं और मालूम है कि वो नहीं देगा तो जब भी उनसे मिलना हो, 200-500 रूपए ले लीजिये किसी ना किसी बहाने से! धीरे-धीरे ही सही, आप अपना पैसा निकलवा ही लेंगे!

5) आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है| बिना उनका नाम लिए या सीधा बदनाम किये, फेसबुक या ट्विटर पर उधार संबंधी बातें कीजिये! बातों ही बातों में कहिये कि कैसे आप अपने उधारियों का चेहरा सबके सामने लाने वाले हैं! समाज में बेइज़्ज़ती का डर उन्हें आपके पैसे वापस करने पर मजबूर कर देगा!

6) थोड़ी बेशर्मी और अपनाईये, उनके ऑफिस या घर जाइए और उनकी कोई चीज़ उधार ले आईये| जैसे कि पेन ड्राइव या लैपटॉप या ऐसा कुछ जिसका मूल्य आपके उधार दिए पैसों के आस-पास हो| फिर देखिएगा, अपना सामान वापस लेने के लिए उधारिये सर पर चल के आपके पैसे देने आएँगे!

7) अगर आपको पता हो कि उनके पास पैसे हैं और फिर भी वो आपका उधार नहीं चुका रहे तो अपने कुछ कॉमन दोस्तों को उनके पास भेजिए किसी मज़ेदार निवेश योजना के साथ| जैसे ही वो निवेश के लिए पैसे देने को राज़ी हों, धर पकड़िए!

8) हर इंसान अपने दोस्तों और परिवार के सामने अपनी बड़ी ही सुन्दर छवि रखना चाहता है! बस, उनके अपनों के आगे उधार की बातें कीजिये, उन्हें खूब शर्मिंदा कीजिये लेकिन बिना नाम लिए! अगर इस से भी काम ना बने तो नाम ले ही लीजिये! यह पक्का है कि अगर उनकी आँखों में ज़रा भी शर्म होगी तो आपके पैसे जल्द वापस आएँगे!

9) You Borrowed It – Mobile Phone App
सबसे कमाल, यह स्मार्ट फ़ोन पर एक नयी एप्प है जो आपके सभी उधारियों की एक सूची संभाल के रखती है| जिस दिन जिस ने उधार देना है, उस दिन उसको मैसेज के ज़रिये याद दिला दिया जाएगा| अगर वक़्त पर पैसा ना आये तो यह आपकी तरफ से उन्हें ईमेल भेजेगी, फेसबुक या ट्विटर पर याद करवाएगी कि भाई साहब उधार वापस दे दो वरना जग हँसाई हुई तो खुद ज़िम्मेदार होंगे! आप की चिंता ख़त्म, बस आराम से बैठिये!

जितने भी तरीके बताये हैं, उन्हें एक बार इस्तेमाल करके देखिये और फिर होगा जादू!

उधार लेने वालों की यादाश्त तो वापस आएगी ही, आपके पैसे भी लौट आएँगे!

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago