डेट कर ली, मोहब्बत भी हो गयी और अब वक़्त आ गया है शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपोज़ करने का! बस यहीं आकर ज़्यादातर लड़के फँस जाते हैं कि क्या करें कैसे करें| पर अब चिंता छोड़िये, इलाज आ गया है!
आईये बताऊँ 7 तरीके जिन से आप अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपोज़ कर सकते हैं और मजाल है कि वो “ना” कह जाएँ!
1) जैसे आप हैं, वैसे ही रहिये!
आपकी गर्लफ्रेंड ने आपसे प्यार किया है तो प्रोपोज़ भी वैसे ही कीजिये जैसे वो आपको जानती हैं, कुछ और बन के नहीं! पर हाँ, ज़रा क्रिएटिविटी से, कुछ ख़ास स्टाइल में, थोड़े ज़्यादा प्यार के साथ!
2) कैंडल लाइट डिनर
ये जाँचा-परखा आज़माया हुआ तरीक़ा है और यक़ीन मानिए, कभी भी फ़ेल नहीं हुआ! बस जगह ऐसी पसंद कीजिये जो उन्हें भी पसंद हो ताक़ि उनके हाँ बोलने के चान्सेस और भी बढ़ जाएँ!
3) सबसे पहली डेट
वैसे उस जगह प्रोपोज़ करने की ख़ासियत ही कुछ और है जहाँ आप दोनों सबसे पहले मिले थे या डेट पर गए थे| ऐसी जगह के साथ बहुत ही सुन्दर यादें जुड़ी होती हैं और जब वहाँ पर प्रोपोज़ किया जाए तो लड़कियों के लिए ये मौका और भी दिल के करीब हो जाता है! मतलब, हाँ ही होती है जवाब में!
4) किसी ख़ास दिन
वैसे तो दुनिया वैलेंटाइन डे, बर्थडे वगैरह जैसे दिन चुनती है प्रोपोज़ करने के लिए लेकिन भेड़चाल में मत चलिए| दिन वो चुनिए जो आप दोनों के लिए ख़ास हो, किसी भी मायने में! वरना वैलेंटाइन डे तो है ही और कुछ नहीं मिला तो!
5) सिनेमा घर
जी हाँ, हमारे देश में ये आम नहीं हुआ लेकिन ज़ोर पकड़ रहा है| करना सिर्फ़ इतना है कि सिनेमा घर वालों से बात कर लीजिये और फिर अपनी गर्लफ्रेंड की पसंदीदा फ़िल्म के इंटरवल के दौरान बड़े परदे पर प्रोपोज़ कर दीजिये, अपनी बनायी हुई एक छोटी-सी फ़िल्म के ज़रिये! ज़िन्दगी भर आपको प्यार करेंगी वो!
6) पिकनिक
किसी छुट्टी के दिन ले जाइए उन्हें पिकनिक पर जहाँ सिर्फ़ आप और वो हों| और फिर चॉकलेट पेस्ट्री पर चेरी की जगह हीरे की अंगूठी रख कर प्रोपोज़ कर दीजिये! उनके चेहरे के एक्सप्रेशन ज़िन्दगी भर के लिए यादगार बन जाएँगे!
7) गिफ़्ट रैप
ये थोड़ा नया और सुनने में अजीब लगेगा पर विश्वास कीजिये, आपकी गर्लफ्रेंड को आपका दीवाना बना देगा! बस उनके ऑफ़िस या घर पर एक बड़े से डिब्बे के अंदर पैक होकर पहुँच जाइए! वो डब्बा जो गिफ़्ट की तरह रैप हुआ हो! जैसे ही वो डब्बा खोलेंगी, आप अपने घुटनों पर बैठ उन्हें प्रोपोज़ कर दीजिये!
तो आया मज़ा और दिल में हूक उठने लगी प्रोपोज़ करने की? शुरू कर दो प्लैनिंग और पहला मौका मिलते ही कर डालो प्रोपोज़!
गुड लक!
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…