3 – अंडरआर्म्स को साफ रखें
अंडरआर्म के बाल बैक्टेरिया और कीटाणुओं के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. जब शरीर से काफी पसीना आता है तो शरीर पर मौजूद बाल पूरे पसीने को सोख लेते हैं जिससे बैक्टेरिया पनपने लगते हैं और शरीर से बदबू आने लगती है.
इससे बचने का सबसे आसान उपाय यह है कि आप समय-समय पर अपने अंडरआर्म्स को शेव या वैक्स करके साफ करते रहें.