शॉर्टकट के चक्कर में ना फंसे
ऐसा अक्सर देखा गया है कि छात्र छात्रा शॉर्टकट से सफलता हासिल करना चाहते है. पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्र हल करना या फिर गाइड का सहारा लेते है. पुराने प्रश्नपत्र और गाइड से मदद मिलती है लेकिन इनका इस्तेमाल आखिरी दौर कि तैयारी में करना चाहिए.
जब आप पूरा पाठ्यक्रम पढ़ लेते है उसके बाद ही ये शॉर्टकट वाले साधन अपनाने चाहिए. शुरुआत में ही इन साधनों के उपयोग से लेने के देने पड़ जाते है.