परीक्षा सिर पर है, वो भी बोर्ड कि परीक्षा….. कैसे करें टॉप…. कैसे बचे तनाव से
किसी भी छात्र के लिए पहला सबसे बड़ा इम्तिहान बोर्ड की परीक्षा होती है. अभी कुछ ही दिनों में 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड कि परीक्षा शुरू हो जाएगी.
बोर्ड की परीक्षा को लेकर एक अलग ही माहौल हो जाता है. छात्र एक अलग तरह के तनाव से गुजरते है और इस तनाव के बीच ही घर वालों और आस पास के लोगों द्वारा दिए जाने वाले तरह तरह सुझाव और चिंता तो होते ही है. साथ ही साथ अच्छा नतीजा लाने का दबाव अलग.
हर माता पिता चाहता है कि उनकी संतान का नाम मैरिट में आ जाए. इन सब तनाव और दबाव के चलते छात्रों कि हालत खराब हो जाती है और उनकी तैयारी में कहीं ना कहीं कोई कमी रह जाती है.
आइये आज आपको बताते है कि बोर्ड कि परीक्षा कि तैयारी कैसे बिना तनाव के कैसे करें और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कैसे करें.