हम सबकी अमूमन एक चाह होती है एक सपनों का घर होने की. हम सब जीवन के एक मोड़ पे चाहतें हैं कि कभी न कभी एक ऐसी जगह हो जिसे हम अपना कह सकें. घर का एक ऐसा कोना जो अपना सा लगे और सुकून देने वाला हो. हम सब यही सोचते हैं कि अगर कभी हमारा घर होगा तो उसमें चीज़ें ऐसी होंगी और उसे ऐसा सजाया जाएगा. लेकिन कई बार हमें अपने घर में, ज्यादा सामान और कम जगह के कारण भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिय आज हम लेके आए हैं कुछ बड़े ही आसान सी चीजें जिनसे आप अपने घर को व्यवस्थित और जगह से भरपूर बना सकते हैं और साथ ही वह आपको बड़ा भी लगेगा.
सीढियों के नीचे की जगह
अक्सर सीढियों के नीचे की जगह खाली रहती है. इस जगह का हम बहुत ही अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके नीचे आपका छोटा सा स्टोर रूम बना सकते हैं या एक मेज़ भी लगा सकते.
कन्वर्टइबल फर्नीचर
यह एक बहुत हीअच्छा तरीका है घर में भरपूर जगह बनाने के लिए. स्टाइल का स्टाइल और साथ ही जगह जो आप चाहते हैं. आजकल बाज़ार में कई फर्नीचर यही ध्यान में रख कर बनाएं जा रहे हैं जिससे कि जगह की बचत हो. आप चाहें तो सोफा कम बेड या फोल्डिंग डाइनिंग टेबल से अपना घर और भी अच्छा बना सकतें हैं.
कांच का उपयोग
अक्सर कांच का उपयोग घर में इस सोच से किया जाता है कि उसके प्रतिबिब्म से जगह थोड़ी बड़ी लगने लगती है. इसका उपयोग आप अपने शयन कक्ष या बैठक में लगा सकतें हैं. केवल सादा कांच लगाने के बजाय आप कांच का डेकोर छोटी-छोटी जगह पर भी कर सकतें हैं.
दीवार की जगह फ्रेंच खिडकियां
खिडकियां घर की जान होती हैं और यही वजह है कि दरवाज़े नुमा खिडकियों से घर खुला और बड़ा लगता है. साथ ही हवा और प्राकृतिक रौशनी की भी आपूर्ति होती रहती है. इन खिडकियों के पास आप अपना एक छोटा सा कोना भी बना सकते हैं जहाँ आप चाय की चुस्कियां ले कर बाहर के सुन्दर नज़ारे का आनंद ले सके.
दरवाज़े के पीछे बुक शेल्फ
बहुत सी बार दरवाज़े के पीछे की जगह खाली रह जाती है. इस जगह का बहुत सी चीजों में इस्तेमाल हो सकता है. आप एक बुक शेल्प या अपनी फाइल्स रखने के लिए एक शोकेस भी बनवा सकतें हैं. इससे जगह का उपयोग अच्छी तरह हो सकता है.
यह कुछ आसान तरीके हैं जिससे आप अपने सपनों के आशियाने को और भी अच्छा बना सकते हैं.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…