7. भगवान के बच्चों की मदद करें
सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण बात है कि क्या आप भगवान के बच्चों की भलाई और मदद करते हैं? यदि ऐसा है तो आपकी हर प्रार्थना जरूर सुनी जाएगी. आपको हर हालत में, अपनी हैसीयत के हिसाब से दूसरों की मदद करनी चाहिए.
तो इस तरह से आप अपनी प्रार्थना असरदार और फलदायी बना सकते हैं. आप प्रार्थना करने से पूर्व खुद का आंकलन जरुर करें कि क्या आप सही तरह से प्रार्थना कर रहे हैं? क्या आपके कर्म सही हैं? क्या आपने आज कोई गलत काम किया है? क्या आपकी आत्मा पवित्र है? तो इन सभी बातों पर नजर डालने के बाद यदि आप प्रार्थना करते हैं तो वह जरुर फलदायी होगी.