4. तुम हमेशा कुछ न कुछ मांगते हो क्या?
क्या आपने कभी अपनी प्रार्थना बिना कुछ मांगे की है? यदि की है तो यह बहुत ही उत्तम है और यदि नहीं की है तो भगवान भी जानता है कि तुम सिर्फ और सिर्फ मांगते हो. इसलिए आपकी प्रार्थना असरदार और फलदायी नहीं हो रही है. आप कभी ध्यान में बैठें और उस दिन कुछ भी ना मांगें. बस ध्यान करें. आपको आनन्द की प्राप्ति होगी.