3. प्रार्थना में आत्मा का होना जरुरी है
मन व्यक्ति को भटकाता है और आत्मा व्यक्ति को सही रास्ता दिखाती है. मन बोलता है-अरे कुछ नहीं होगा तू किसी का बुराकर और अमीर बन, लेकिन आत्मा बोलती है कि नहीं मरने के बाद हिसाब देना होगा. तो याद रखें कि भगवान हमारी उसी प्रार्थना को सुनता है जो आत्मा से निकली होती है. इसलिए ध्यान दें कि प्रार्थना आत्मा से निकले.