Categories: विशेष

शिव पूजन में ध्यान रखें इन बातों का नहीं तो शिव हो जायेंगे नाराज़

वैसे तो भगवान् शिव भोले शंकर के नाम से जाने जाते है.

जैसे चाहे पूजा अर्चना भक्ति कार्लो शिव प्रसन्न हो जाते है, फिर भी शिव के पूजन के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा चाहिए.

कहने को तो ये सब बातें छोटी छोटी है पर है बड़ी महत्वपूर्ण यदि इनमें भूल हो जाए तो हो सकता है ना सिर्फ आपकी शिव पूजा निष्फल हो जाए बल्कि आप शिव के कोप का भाजन भी बन सकते है.

आइये जानते है वो कौनसी बाते है जिनका ध्यान शिव पूजन के दौरान रखना बहुत ज़रूरी है.

शिव की पूजा अर्चना करने से पहले स्नान करना अतिआवश्यक है.

वैसे तो किसी भी देवी या देवता की पूजा करने से पहले स्नान आवश्यक है लेकिन शिव की पूजा से पहले स्नान करना बहुत ही ज़रूरी है. क्योंकि शिव पूजन में हम शिव का अभिषेक करते है.

यदि अभिषेक करने वाला ही पवित्र नहीं होगा तो उसके द्वारा किया गया अभिषेक नाहक ही जाएगा.

तुलसी की पत्तियों का उपयोग अक्सर पूजा में और मंदिरों में किया जाता है.

लेकिन शिव पूजन में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है.
शिव के पूजन के समय केवल बिल्व पत्रों का उपयोग किया जाना चाहिए भूलकर भी तुलसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

शिव पूजन में बिल्व पत्रों का विशेष महत्व है.

लेकिन भगवान् शंकर को बिल्व पत्र अर्पित करते समय ध्यान रखें कि बिल्व पत्र ताज़ा और हरे होने चाहिए. बासी, कटे फटे या पीले पड़े बिल्व पत्र का पूजा में उपयोग नहीं करना चाहिए.

शिव लिंग का अभिषेक जल या दूध द्वारा किया जाता है.

शिव पूजन में पूरा नारियल तो उपयोग में लिया जा सकता है परंतु नारियल के पानी से शिव का अभिषेक कभी नहीं करना चाहिए.

शिवलिंग का अभिषेक सबसे पहले पंचामृत द्वारा किया जाना चाहिए.

पंचामृत दूध, दही, घी, गंगा जल और शहद का मिश्रण होता है. शिव पर दूध चढ़ाते समय ये बात ध्यान रखे कि दूध कच्चा होना चाहिए अर्थात उसे उबाला ना गया हो. इसके अलावा पैकेट का दूध या बासी दूध भी उपयोग में नहीं लाना चाहिए. जहाँ तक हो सके दूध ठंडा होना चाहिए.

बिना सोचे किसी भी तरह का दूध चढ़ाने से शिव का पूजन बेकार हो सकता है.

शिव पर सफ़ेद फूल चढ़ाने का महत्व है.

कहा जाता है कि शिव को सफ़ेद फूल पसंद है. सफ़ेद फूल चढ़ाते समय ये भी ध्यान रखें कि केवड़े या चंपा के फूल ना हो. कथाओं के अनुसार चम्पा और केवडा फूलों को को शापित माना जाता है.

वैसे तो हम हमेशा पूजा में चढ़ाया गया प्रसाद या फल ग्रहण करते है लेकिन शिव की पूजा में ऐसा नहीं करना चाहिए.

कहा जाता है कि शिव लिंग पर चढ़ाये गए फल, फूल या नैवेध्य ग्रहण करना बुरा होता है.

ऐसा करने से धन और स्वास्थ्य की हानि होती है.

बहुत से लोग अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करते है. अगर आपके घर में भी शिवलिंग है तो उसके साथ जल धारा भी अवश्य होनी चाहिए. जल धारा की अनुपस्थिति में शिवलिंग नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करता है.

ये थी वो कुछ छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बातें जिन पर ध्यान ना देने से शिव का पूजन व्यर्थ जा सकता है. अगली बार जब भी शिव का पूजन करें तो इन बातों का ध्यान रखें और अपनी उपासना को सफल बनायें.

Yogesh Pareek

Writer, wanderer , crazy movie buff, insane reader, lost soul and master of sarcasm.. Spiritual but not religious. worship Stanley Kubrick . in short A Mad in the Bad World.

Share
Published by
Yogesh Pareek

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago