ENG | HINDI

शिव पूजन में ध्यान रखें इन बातों का नहीं तो शिव हो जायेंगे नाराज़

shiva

Shiva-poojan

शिवलिंग का अभिषेक सबसे पहले पंचामृत द्वारा किया जाना चाहिए.

पंचामृत दूध, दही, घी, गंगा जल और शहद का मिश्रण होता है. शिव पर दूध चढ़ाते समय ये बात ध्यान रखे कि दूध कच्चा होना चाहिए अर्थात उसे उबाला ना गया हो. इसके अलावा पैकेट का दूध या बासी दूध भी उपयोग में नहीं लाना चाहिए. जहाँ तक हो सके दूध ठंडा होना चाहिए.

बिना सोचे किसी भी तरह का दूध चढ़ाने से शिव का पूजन बेकार हो सकता है.

1 2 3 4 5 6 7 8 9

Article Categories:
विशेष