शिवलिंग का अभिषेक सबसे पहले पंचामृत द्वारा किया जाना चाहिए.
पंचामृत दूध, दही, घी, गंगा जल और शहद का मिश्रण होता है. शिव पर दूध चढ़ाते समय ये बात ध्यान रखे कि दूध कच्चा होना चाहिए अर्थात उसे उबाला ना गया हो. इसके अलावा पैकेट का दूध या बासी दूध भी उपयोग में नहीं लाना चाहिए. जहाँ तक हो सके दूध ठंडा होना चाहिए.
बिना सोचे किसी भी तरह का दूध चढ़ाने से शिव का पूजन बेकार हो सकता है.