हर हर महादेव… जय भोले नाथ
सावन के महीने में ये जयकारे अक्सर आते जाते सुनाई दे जाते है. कभी मंदिरों में तो कभी कांवड़ लेकर चलने वालों के मुंह से. अगर उत्तर भारत में कहीं है तो ये रोज़मर्रा की बोलचाल का हिस्सा होते है.
श्रावण के महीने में शायद ही कोई ऐसा होगा जो भोले शंकर को खुश करने में ना लगा हो.
औरतें, पुरुष, युवा सब के सब व्रत उपवास पूजा पाठ से कैलाश निवासी को प्रसन्न करने की जतन में लगे रहते है.
वैसे तो शंकर भोले है वो थोड़ी सी उपासना से ही प्रसन्न हो जाते है लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनसे भोले शंकर बहुत ही ज़ल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा भक्त पर बरसा देते है.
श्रावण के इस पावन मॉस में आपको बताते है कुछ ऐसी सरल पूजा विधियाँ जिनसे आप शिव शंकर को खुश कर दोगे और फिर शंकर भी आपको प्रसन्न करने में देर नहीं करेंगे.
दुर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती है.
धतूरे के पुष्प के पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है. लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है. शमी या बिल्व पत्रों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है. बेला के फूल से पूजन करने पर शुभ लक्षणों से युक्त पत्नी मिलती है. चन्द्र ग्रह की शांति के लिए शक्कर मिश्रित दूध भगवान शिव को चढ़ाएं. सुगंधित तेल से शिव का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है. भगवान शिव पर ईख (गन्ना) के रस की धारा चढ़ाई जाए तो सभी आनन्दों की प्राप्ति होती है. शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति. मधु (शहद) की धारा शिव पर चढ़ाने से धन सम्वन्धी बाधा दूर होती है .
लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भोले शंकर का पूजन करने पर भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है.
ये सब थे कुछ बहुत ही आसान उपाय शिव को प्रसन्न करने के.
इनके अलावा कुछ आसान मंत्र देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के
भगवान भोले शंकर जी के सरल मंत्र
देवों के देव महादेव के विशेष मंत्रों के जाप से उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है, जिससे साधक अपनी कामना की पूर्ति करके जीवन में सफलता-सुख-शांति प्राप्त करता है.
प्रस्तुत है कुछ ऐसे विशेष मंत्र प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करने से सुख, अपार धन संपदा, अखंड सौभाग्य और प्रसन्नता में वृद्धि होती है.
मंत्रों का जाप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए.
जप के पूर्व शिवजी को बिल्वपत्र अर्पित करना चाहिए। उनके ऊपर जलधारा अर्पित करना चाहिए.
इन बहुत ही आसान मन्त्रों के जाप से आप शिव कृपा को पात्र कर सकते हैं : –
- ॐ नमः शिवाय
- प्रौं ह्रीं ठः
- ऊर्ध्व भू फट्
- इं क्षं मं औं अं
- नमो नीलकण्ठाय
- ॐ पार्वतीपतये नमः
- ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय
- ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा
ये थे वो सरल उपाय जिससे आप भोले शंकर को आसानी से खुश कर सकते है.