ENG | HINDI

दूरियां नजदीकियां बन गई, अजब ये इतेफाक है

long-distance-relationship

करें इक़रारे मोहब्बत

अपने से दूर रह रहे हमसफ़र को हर दिन, हर पल इस बात का एहसास दिलाते रहें कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं और आप उनसे कितनी मोहब्बत करते हैं। आपका इक़रारे मोहब्बत पार्टनर के दिल में ये एहसास दिलाता रहेगा कि आप दोनों दूर नहीं, बल्कि कितने पास हैं।

kareikraaremuhabbat

बस ये ना करें

– बात-बात पर पार्टनर से झगड़ा न करें।

– सिर्फ़ अपनी बात करने की बजाय पार्टनर का हाल भी पुछें।

– नाराज़ होने से बचें।

– दूर रहने के लिए उन्हें कोसे नहीं।

इन सब के अलावा जो बात सबसे ज़रूरी है वो है आपका अपने रिश्ते पर अटूट विश्वास। किसी के बहकाने में न आएँ और पार्टनर पर बार-बार शक़ करने की भूल न करें। एक बार ये अपनाकर तो देखिए।

आपके इस तरह से व्यवहार करने पर पार्टनर के दिल में आपकी इज्ज़त और बढ़ जाएगी।

और फिर आप भी गायेंगे – दूरियां नजदीकियां बन गई, अजब ये इतेफाक है.

सर जी, ये इतेफाक नहीं है, ये हमारी टिप्स का कमाल है.

1 2 3 4 5 6 7 8