Categories: संबंध

दूरियां नजदीकियां बन गई, अजब ये इतेफाक है

कभी नौकरी तो कभी किसी और कारण की वजह से अक्सर आपको भी अपने हमसफ़र से दूर रहना पड़ता होगा।

ऐसे में कैसे उन दूरियों को नज़दीकियों में बदलें ?

आइए हम बताते हैं दूरियां नजदीकियां कैसे बनती है|

मॉर्निंग कॉल

क्या हुआ जो पार्टनर आपके क़रीब नहीं हैं। आख़िर ये फोन कब काम आएगा। दिन की शुरुआत करें मॉर्निंग कॉल से। जी हाँ, सोचिए मत बस ये तरक़ीब अपनाइए। सुबह उठते ही मॉर्निंग टी की ही तरह अपने पार्टनर को एक प्यार भरा फोन कीजिए। यक़ीन मानिए आप दोनों को ऐसा लगेगा जैसे आप  एक-दूसरे से मीलों दूर नहीं, बल्कि एक-दूसरे के दिल के क़रीब हैं। मॉर्निंग कॉल के अलावा ऑफिस में भी लंच टाइम में एक-दूसरे से बात करने में पीछे न हटें।

दें प्यार भरा सरप्राइज़

वो दिन और था जब सिर्फ़ लव लेटर ही आप दोनों की दूरियों को कम करता था। वक़्त बदला और दूरियों को कम करने का साधन भी। ख़ुद से दूर अपने हमसफ़र को अपने प्यार का एक प्यारा-सा तोहफ़ा दें। ऑनलाइन शॉपिंग साइट के ज़रिए आप पार्टनर को उनका मन-पसंद तोहफ़ा दें। आपका ये छोटा-सा सरप्राइज़ पार्टनर को प्यार से भर देगा। आपसे दूर बैठे वो आपको अपने क़रीब महसूस करेंगे।

सोशल कनेक्टिविटी

दूरियों के एहसास को ख़त्म करने का ये एक बेहतर ज़रिया है। दिनभर की थकान और बिज़ी लाइफ के बाद रात में सबसे दूर अपने लैपटॉप के ज़रिए दूर बैठे अपने हमसफ़र से सोशल साइट के ज़रिए जुड़ें। उनके पोस्ट को लाइक करें। उनकी तस्वीर पर कमेंट करें। इसी तरह आप दोनों की कोई प्यारी सी फोटो पार्टनर के साथ शेयर करें।

     

सरप्राइज़ विज़िट

जी हाँ, सही सुना आपने। शायद आपको नहीं मालूम, लेकिन ये सही है। दूर रहते हुए भी आप अपने रिलेशन को फ्रेश और हेल्दी रख सकते हैं। पार्टनर को बिना बताए आप वीकेंड में उसके यहाँ जाए। यक़ीन मानिए आपके इस पहल से पार्टनर की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

फ़ोन सेक्स  

अपने प्यार का इज़हार करने और एक-दूसरे को एक साथ महसूस करने के लिए ये भी एक बेहतर तरीक़ा है। सोने से पहले पार्टनर के साथ फोन के ज़रिये इरोटिक बातें करके सेक्स जैसा ही आनंद उठा सकते है। फोन पर प्यार भरी बातें, एक-दूसरे की तारीफ़ आदि कारगर उपाय हैं।

बी पॉज़िटिव

पार्टनर के दूर रहने पर ऐसा संभव है कि दूसरों के कहने या फिर कई बार हमसफ़र के एक-दो दिन कॉल न करने पर आपके मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं, उदाहरण के लिए कहीं वो आपको भूल तो नहीं गए, किसी और से नज़दीकियाँ बढ़ने तो नहीं लगीं आदि। इस तरह के सवालों को अपने भीतर जगह बनाने न दें। हमेशा सकारात्मक सोचें। अपने पार्टनर पर भरोसा रखें।

बी ऑनेस्ट

हेल्दी रिलेशन के लिए जितना ज़रूरी सकारात्मक व्यवहार है, उतना ही ज़रूरी है ईमानदार रहना। अपने रिश्ते में हमेशा प्यार और गर्माहट बरक़रार रखने के लिए ईमानदार रहें। किसी भी तरह से चीट करने की कोशिश न करें। आपका एक भी ग़लत क़दम आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकती है।

करें इक़रारे मोहब्बत

अपने से दूर रह रहे हमसफ़र को हर दिन, हर पल इस बात का एहसास दिलाते रहें कि वो आपके लिए कितने ख़ास हैं और आप उनसे कितनी मोहब्बत करते हैं। आपका इक़रारे मोहब्बत पार्टनर के दिल में ये एहसास दिलाता रहेगा कि आप दोनों दूर नहीं, बल्कि कितने पास हैं।

बस ये ना करें

– बात-बात पर पार्टनर से झगड़ा न करें।

– सिर्फ़ अपनी बात करने की बजाय पार्टनर का हाल भी पुछें।

– नाराज़ होने से बचें।

– दूर रहने के लिए उन्हें कोसे नहीं।

इन सब के अलावा जो बात सबसे ज़रूरी है वो है आपका अपने रिश्ते पर अटूट विश्वास। किसी के बहकाने में न आएँ और पार्टनर पर बार-बार शक़ करने की भूल न करें। एक बार ये अपनाकर तो देखिए।

आपके इस तरह से व्यवहार करने पर पार्टनर के दिल में आपकी इज्ज़त और बढ़ जाएगी।

और फिर आप भी गायेंगे – दूरियां नजदीकियां बन गई, अजब ये इतेफाक है.

सर जी, ये इतेफाक नहीं है, ये हमारी टिप्स का कमाल है.

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago