ENG | HINDI

दूरियां नजदीकियां बन गई, अजब ये इतेफाक है

long-distance-relationship

दें प्यार भरा सरप्राइज़

वो दिन और था जब सिर्फ़ लव लेटर ही आप दोनों की दूरियों को कम करता था। वक़्त बदला और दूरियों को कम करने का साधन भी। ख़ुद से दूर अपने हमसफ़र को अपने प्यार का एक प्यारा-सा तोहफ़ा दें। ऑनलाइन शॉपिंग साइट के ज़रिए आप पार्टनर को उनका मन-पसंद तोहफ़ा दें। आपका ये छोटा-सा सरप्राइज़ पार्टनर को प्यार से भर देगा। आपसे दूर बैठे वो आपको अपने क़रीब महसूस करेंगे।

depyaarbharasurprise

1 2 3 4 5 6 7 8