सप्ताह में सात दिन होते हैं और हर एक दिन पर अलग-अलग ग्रहों का प्रभाव होता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सप्ताह के सातों दिन हर किसी के लिए शुभ नहीं होते हैं. लेकिन हर राशि के व्यक्ति के लिए सप्ताह का एक दिन खास तौर से शुभ और अशुभ होता है.
सप्ताह के हर एक दिन की अपनी एक खासियत होती है और हर दिन की खासियतों को जानकर आप अपने हर दिन को लकी बनाकर हर कार्य में सफलता पा सकते हैं.
आइए हम आपको बताते हैं सप्ताह के सातों दिन जिनको किस तरह से आप अपने लिए लकी बना सकते हैं.
सप्ताह के सातों दिन लकी –
1 – रविवार
रविवार का दिन उग्र होने के साथ ही ग्रहों के राजा सूर्य को समर्पित है. रविवार को भगवान विष्णु और भैरो बाबा का दिन भी माना जाता है. इस दिन सोना, तांबा, अग्नि या बिजली का सामान खरीदना, अग्निकोण की दिशा में यात्रा करना शुभ होता है. ज्योतिष के अनुसार रविवार को अच्छे-अच्छे पकवान खाना तथा गृह प्रवेश करना शुभ माना जाता है.
अगर आप रविवार के दिन किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो फिर अपने माथे पर लाल चंदन का टीका लगाकर और पान का पत्ता साथ रखकर जाएं. ऐसा करने से रविवार का दिन आपके लिए लकी डे साबित हो सकता है.
2 – सोमवार
सोमवार का दिन चंद्र को समर्पित है और यह भगवान शिव का वार है. सोमवार का दिन बिजनेस या शेयर मार्केट में निवेश के लिए, नई नौकरी ज्वाइन करने, लेखन, व्यापार आरंभ करना और राज्याभिषेक जैसे कामों के लिए विशेष फलदायी हो सकता है.
आप अगर सोमवार के दिन को अपना लकी डे बनाना चाहते हैं तो इस दिन भूलकर भी किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान में ने दें इसके साथ ही दर्पण में अपना चेहरा देखकर किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलें.
3 – मंगलवार
मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का दिन होता है इसलिए यह बेहद उग्र दिन होता है. यह दिन हनुमान जी का होता है इसलिए इस दिन पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
मंगलवार के दिन गृहस्थ लोगों को भी सेक्स ना करने और मांस-मदिरा से दूर रहने की सलाह दी जाती है. इस दिन किसी को दिया गया कर्ज वापस नहीं मिलता है. इसलिए सोच-समझकर ही किसी को कर्ज दें.
अगर आप किसी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो फिर इस दिन को शुभ बनाने के लिए मिष्ठान्न, गुड, चीनी या मिठाई खाकर निकलें.
4 – बुधवार
बुधवार का स्वामी ग्रह बुध है और यह भगवान गणेश का दिन है. यह दिन ज्योतिष, शेयर, दलाली तथा पैसे जमा करने के लिए शुभ है. इसके अलावा कोई नई योजना बनाने, लेखन आरंभ करने आदि के लिए भी बुधवार का दिन शुभ माना जाता है.
इस दिन धन का लेन-देन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इस दिन को लकी बनाने के लिए आप हरे धनिए के पत्ते खाकर घर से निकलें.
5 – गुरुवार
शास्त्रों के अनुसार गुरुवार ब्रह्मा तथा गुरु बृहस्पति का दिन है. यह धर्म तथा धार्मिक अनुष्ठान का दिन है. इस दिन धार्मिक, मांगलिक, प्रशासनिक, शिक्षण तथा रचनात्मक कार्य आरंभ किए जाने चाहिए. इसी तरह सोना तथा तांबे का क्रय विक्रय कर सकते हैं.
गुरुवार को शेविंग और नाखून नहीं काटने चाहिए. इस दिन को लकी और खुशनुमा बनाने के लिए घर से बाहर निकलते वक्त सरसों के कुछ दाने मुख में डालकर जाएं या पीला फूल साथ लेकर जाएं.
6 – शुक्रवार
शुक्रवार धन की देवी और संहार की देवी लक्ष्मी तथा काली का दिन माना जाता है इस दिन व्यक्ति में ओज, तेजस्विता, सौंदर्य, रज और शुक्र का वर्धन होता है.
इस दिन कला, संगीत, गायन जैसे किसी भी रचनात्मक कार्य की शुरूआत की जा सकती है. इस दिन सुख संभोग सौंदर्य तथा फैशन से जुड़ी वस्तुओं का क्रय-विक्रय किया जाना चाहिए.
शुक्रवार को कर्जे के लेन देन के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. यही नहीं ज्योतिष के अनुसार संतान के इच्छुक गृहस्थ दंपत्तियों को इस दिन सेक्स करने की सलाह दी जाती है.
इस दिन को और शुभ बनाने के लिए घर से निकलते वक्त दही खाकर निकलना चाहिए.
7 – शनिवार
शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इसको भगवान शिव तथा भैरव का दिन भी माना जाता है इस दिन जमीन खरीदना, भवन निर्माण की शुरुआत, ऑपरेशन करना अत्यंत शुभ होता है.
शनिवार के दिन तेल, कोयला, नमक, लोहा नहीं खरीदना चाहिए वरना व्यक्ति पर बिन बुलाए संकटों की बरसात हो जाती है. शनिवार को शराब पीना और मांस खाना भी वर्जित है.
शनिवार के दिन को लकी डे बनाने के लिए अदरक और घी खाकर ही घर से निकलना चाहिए.
इस तरह से सप्ताह के सातों दिन लकी बन सकते है – यूं तो हर दिन लकी होता है अगर आपके मन में शुभ विचारों का वास हो और नियत साफ हो. लेकिन हर दिन के छोटे-छोटे और सरल उपायों को आजमाकर आप सप्ताह के हर दिन को लकी बना सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…