ENG | HINDI

बस ये काम कीजिये आपका हर दिन होगा लकी !

सप्ताह के सातों दिन

7 – शनिवार

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इसको भगवान शिव तथा भैरव का दिन भी माना जाता है इस दिन जमीन खरीदना, भवन निर्माण की शुरुआत, ऑपरेशन करना अत्यंत शुभ होता है.

शनिवार के दिन तेल, कोयला, नमक, लोहा नहीं खरीदना चाहिए वरना व्यक्ति पर बिन बुलाए संकटों की बरसात हो जाती है. शनिवार को शराब पीना और मांस खाना भी वर्जित है.

शनिवार के दिन को लकी डे बनाने के लिए अदरक और घी खाकर ही घर से निकलना चाहिए.

shani

इस तरह से सप्ताह के सातों दिन लकी बन सकते है – यूं तो हर दिन लकी होता है अगर आपके मन में शुभ विचारों का वास हो और नियत साफ हो. लेकिन हर दिन के छोटे-छोटे और सरल उपायों को आजमाकर आप सप्ताह के हर दिन को लकी बना सकते हैं.

1 2 3 4 5 6 7