6 – शुक्रवार
शुक्रवार धन की देवी और संहार की देवी लक्ष्मी तथा काली का दिन माना जाता है इस दिन व्यक्ति में ओज, तेजस्विता, सौंदर्य, रज और शुक्र का वर्धन होता है.
इस दिन कला, संगीत, गायन जैसे किसी भी रचनात्मक कार्य की शुरूआत की जा सकती है. इस दिन सुख संभोग सौंदर्य तथा फैशन से जुड़ी वस्तुओं का क्रय-विक्रय किया जाना चाहिए.
शुक्रवार को कर्जे के लेन देन के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. यही नहीं ज्योतिष के अनुसार संतान के इच्छुक गृहस्थ दंपत्तियों को इस दिन सेक्स करने की सलाह दी जाती है.
इस दिन को और शुभ बनाने के लिए घर से निकलते वक्त दही खाकर निकलना चाहिए.