ENG | HINDI

बस ये काम कीजिये आपका हर दिन होगा लकी !

सप्ताह के सातों दिन

5 – गुरुवार

शास्त्रों के अनुसार गुरुवार ब्रह्मा तथा गुरु बृहस्पति का दिन है. यह धर्म तथा धार्मिक अनुष्ठान का दिन है. इस दिन धार्मिक, मांगलिक, प्रशासनिक, शिक्षण तथा रचनात्मक कार्य आरंभ किए जाने चाहिए. इसी तरह सोना तथा तांबे का क्रय विक्रय कर सकते हैं.

गुरुवार को शेविंग और नाखून नहीं काटने चाहिए. इस दिन को लकी और खुशनुमा बनाने के लिए घर से बाहर निकलते वक्त सरसों के कुछ दाने मुख में डालकर जाएं या पीला फूल साथ लेकर जाएं.

guru

1 2 3 4 5 6 7