4 – बुधवार
बुधवार का स्वामी ग्रह बुध है और यह भगवान गणेश का दिन है. यह दिन ज्योतिष, शेयर, दलाली तथा पैसे जमा करने के लिए शुभ है. इसके अलावा कोई नई योजना बनाने, लेखन आरंभ करने आदि के लिए भी बुधवार का दिन शुभ माना जाता है.
इस दिन धन का लेन-देन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इस दिन को लकी बनाने के लिए आप हरे धनिए के पत्ते खाकर घर से निकलें.