ENG | HINDI

बस ये काम कीजिये आपका हर दिन होगा लकी !

सप्ताह के सातों दिन

2 – सोमवार

सोमवार का दिन चंद्र को समर्पित है और यह भगवान शिव का वार है. सोमवार का दिन बिजनेस या शेयर मार्केट में निवेश के लिए, नई नौकरी ज्वाइन करने, लेखन, व्यापार आरंभ करना और राज्याभिषेक जैसे कामों के लिए विशेष फलदायी हो सकता है.

आप अगर सोमवार के दिन को अपना लकी डे बनाना चाहते हैं तो इस दिन भूलकर भी किसी को सफेद वस्त्र या दूध दान में ने दें इसके साथ ही दर्पण में अपना चेहरा देखकर किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलें.

moon

1 2 3 4 5 6 7