Categories: सेहत

10 दिनों में कैसे कम करें अपना वजन ! यहाँ किसी दवा की जरूरत नहीं पड़ेगी

वजन की वजह से आज हर दूसरा और तीसरा व्यक्ति परेशान है.

आज हमारी दिनचर्या ही कुछ ऐसी हो चुकी है कि हमारी बॉडी में वसा ज्यादा बन रही है जो बाद में मोटापे का रूप लेकर हमको परेशान कर रही है.

तो अगर आप भी अपने मोटापे को लेकर दुखी हैं जो आज हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय बताने वाले हैं जो आपको सिर्फ 10 दिनों में ही असर दिखाना शुरू कर देंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि उपाय पूरी तरह से सुरक्षित भी हैं.

सुबह का काम

हम अक्सर एक बड़ी गलती यह करते हैं कि अपनी दिनचर्या पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. अगर आप सुबह पसीना नहीं बहा रहे हैं तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं. सुबह का नाश्ता करने से पहले आप नींबू पानी पिए या नारियल पानी भी ले सकते हैं और मोर्निंग में थोड़ा भागे या जिम जरूर करें.

देशी और भारतीय नस्ल की गाय का दूध

एक सर्वें में यह बात कही गयी है कि अगर कोई व्यक्ति भारतीय नस्ल की गाय का दूध पीता है तो उस दूध में मौजूद तत्व व्यक्ति के मोटापे को कण्ट्रोल करते हैं. लेकिन याद रखें कि भारतीय नस्ल की देशी गाय.

सामान्य किन्तु असरदार उपाय

खाने के साथ टमाटर और प्याज का सलाद काली मिर्च व नमक डालकर खाएं. इनसे शरीर कोविटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन के, आयरन, पोटैशियम, लाइकोपीन और ल्यूटिन मिलेगा.इन्हें खाने के बाद खाने से पेट जल्दी भर जाएगा और वजन नियंत्रिण में रहेगा.

खाना खाने के बाद गुनगुने पानी को पीने से वजन तेजी से घटता है. लेकिन खाना खाने के लगभग पौन या एक घंटे बाद एक ग्लास पानी का सेवन करना चाहिए.

छोटी पीपल का बारीक चूर्ण पीसकर उसे कपड़े से छान लें. यह चूर्ण तीन ग्राम रोजाना सुबह के वक्त छाछ के साथ लेने से बाहर निकला हुआ पेट अंदर हो जाता है.

एक रिसर्च के मुताबिक वजन कम करने का सबसे बेहतरीन तरीका मिर्च खाना है. हरी या काली मिर्च में पाए जाने वाले तत्व कैप्साइसिन से भूख कम होती है. इससे ऊर्जा की खपत भी बढ़ जाती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है.

सेक्स को जरुर याद रखें

एक रिसर्च के अनुसार बताया जाता है कि अगर आप सही तरह से आधा घंटा सेक्स करते हैं तो वह आपकी काफी फेट को कम करा सकता है.

लेकिन यहाँ ध्यान देना आवश्यक है कि इस क्रिया में दोनों व्यक्ति बराबर सहयोग करें.

तो अब इन उपायों से आप मात्र 10 दिनों में अपने शरीर के एक्स्ट्रा मांस को नरम बना सकते हैं. याद रखें कि एक्स्ट्रा वसा मोटापे के रूप में जाकर हमारे शरीर में जमने लगती है तो सबसे पहले उसको मुलायम बनाया जाता है और आप अगर रोज मेहनत करते हैं , एक सप्ताह तक भागते हैं और पानी का जितना अधिक प्रयोग करते हैं उससे हमारे शरीर में जमा एक्स्ट्रा मांस कमजोर होने लगता है.

अगले एक माह में ही यह मांस शरीर से निकलना भी शुरू हो जाता है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago