ENG | HINDI

बहुत ही आसान है अपना लकी नम्बर जानना – ऐसे कीजिए पता

लकी नम्बर

लकी नम्बर – आप सभी अपना मूलांक तो जानते ही होंगे लेकिन क्या आप अपना भाग्यांक यानी की लकी नम्बर जानते हैं ? अगर नहीं, तो खास आपके लिए हम ये बेहद रोचक जानकारी लेकर आए हैं।

जी हां, आज यहां आपको आपके लकी नम्बर के बारे में बताएंगे साथ ही ये भी बताएंगे कि आपकी लकी नम्बर के अनुसार भाग्य किस क्षेत्र में आपका साथ देगा, कौन से दिन और तारीखें आपके लिए लकी रहेंगी। तो चलिए सबसे पहले लकी नम्बर किस तरह कैलकुलेट कर सकते हैं, ये जान लीजिए।

लकी नम्बर- भाग्यांक यानी की आपकी जन्म तारीख, जन्म मन्थ और जन्म साल का योग।

उदाहरण के तौर पर अगर किसी वयक्ति का जन्म 4.12.1993 को हुआ है तो उसा मूलांक

4+12+1993 होगा यानी की 4+3+4=11=2

इसी प्रकार से आप किसी का भी मूलांक जान सकते हैं।

भाग्यांक 1-

जिन लोगों का भाग्यांक 1 होता है, उनके लिए रविवार और गुरूवार शुभ फलदायी माना जाता है। साथ ही 1, 10, 19, 28 तारीखें आपके लिए बेहद लकी रहेंगी। अगर आपको लाइफ में कोई पॉजिटिव डिसीज़न लेना है, कोई बड़ा काम करना है तो उसके लिए ये तारीखें और दिन एकदम परफेक्ट है।

भाग्यांक 2-

अगर आपका भाग्यांक 2 है तो आपके लिए सोमवार और बुधवार दिन शुभ रहेंगे और अगर तारीखों की बात करें तो  2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 तारीखों पर आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने के ज्यादा चांसेज़ हैं।

भाग्यांक 3-

भाग्यांक 3 वाले लोगों की अगर बात करें तो इनके लिए मंगलवार और शुक्रवार दिन भाग्यशाली रहते हैं और 3, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 27, 30 तारीखें भी इनके लिए शुभ होती हैं।

भाग्यांक 4-

अगर आपा भाग्यांक 4 है तो बुधवार और सोमवार आपके लिए काफी लकी रहेंगे साथ ही अप्रैल, फरवरी और अगस्त

में भाग्य पक्ष पूरी तरह आपका साथ देगा। 2, 4, 8, 13, 16, 20, 22, 26 और 31 इनके लिए शुभ तारीखें रहेंगी।

भाग्यांक 5-

भाग्यांक 5 वालों के लिए सप्ताह के तीन दिन बुधवार, गुरूवार और शनिवार लकी रहेंगे साथ ही इनके लिए  5, 10, 14, 19, 23, 25 और 28 तारीखें फेवरेबल रहेंगी।

भाग्यांक 6-

जिन लोगों का भाग्यांक 6 होता है ऐसे लोगों के लिए  शुक्रवार और मंगलवार लकी दिन होते हैं साथ ही 6, 9, 15, 18 और 24 इनके लिए फलदायक होती है।

भाग्यांक 7-

7 भाग्यांक वाले लोगों के लिए 7, 14, 16, 25 और 26 शुभ तारीखें हैं और इनके लिए जुलाई, जनवरी, मार्च, और मई शुभ महीने व बुधवार, गुरूवार और शनिवार शुभ रहते हैं।

भाग्यांक 8- 

जनवरी, अगस्त, फरवरी और अप्रैल महीने भाग्यांक 8 वालों के लिए शुभ फलदायी होते हैं साथ ही इनके लिए 4, 8, 16, 17 व 26 तारीखें शुभ होती हैं।

भाग्यांक 9-

जिन लोगों का भाग्यांक 9 होता है ऐसे लोगों का लक  मंगलवार और शुक्रवार को बुलंदी पर होता है। इनके लिए 9, 15, 18 और 27 तारीखें शुभ रहती हैं।

ये है लकी नम्बर – तो बस अपने भाग्यांक के अनुसार ही आप किसी विशेष काम को करने के लिए दिन का चुनाव करें, इसी अनुरूप कार्य करें। हमे पूरी उम्मीद है कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी।