3. रोमांटिक होने में असहजता
आपका लव रिलेशनशिप का स्टेटस इस पर ज्यादा आधारित है. किसी भी लव रिलेशनशिप के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है रोमांस. डेटिंग के दौरान अगर आप एक-दूसरे के साथ रोमांटिक नहीं हो पाते तो दोनों की असहजता आपके रिश्ते को आगे तक ले जाने में नाकाम हो सकती है.
आप दोनों अगर रोमांस से दूर हैं, तो रिलेशनशिप में भी एक दूसरे से दूर ही रहेंगे.